/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/07/34-R-R-34-6-22.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें कई बार देखने के बाद भी हमारा मन उन्हीं वीडियो पर बने रहने का करता है. दरअसल, जंगल की दुनिया लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है, इसलिए हैरान कर देने वाले वीडियो दिखना स्वाभाविक है. हम आपके साथ जंगल का एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप पूछेंगे कि आखिर ये हाथी करना क्या चाहता है? इस हाथी के कारनामा को वहां पर मौजूद फोटोग्राफर वीडियो बना लेता है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- यमराज के बिजी होने के कारण बिजली के तार पर डांस कर रहे युवक की बच गई जान, देखें वीडियो
क्या भूख मिटाने के लिए ऐसा किया?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी खाली मैदान में नजर आ रहा है. हाथी एक पेड़ से टकराता रहता है. वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि हाथी पेड़ को गिरा रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथी गुस्से में या भूखा इसलिए पेड़ को नीचे गिर रहा है. हाथी किसी भी तरह से पेड़ को गिराने की पूरी कोशिश कर रहा है. हाथी अपनी कोशिशें जारी रखता है और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से लगा हुआ, वह उसे जरूर गिरा देगा. हाथी वैसा ही करता है, हाथी आसानी से पेड़ को गिरा देता है.
ये सब ग्लोबल वार्मिंग की देन है
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम चीज़ों को हाथी की शक्ति के बजाय अश्वशक्ति में क्यों माप रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि उसे हरी पत्तियों के शीर्ष की आवश्यकता है. वीडियो पर कई यूजर्स ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हाथी को अपनी भूख मिटानी है इसलिए उसने ऐसा किया है. एक यूजर ने लिखा कि अब कुछ लोग ग्लोबल वार्मिंग पर भाषण देने आ जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- एक हाथी खाली मैदान में नजर आ रहा है
- हाथी को भूख लगी है
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us