PAK युवक ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया बेहतरीन डांस, वीडियो वायरल 

फिल्म मोहरा के गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' को हाल में सूर्यवंशी फिल्म में कैटरीना कैफ के ऊपर फिर से रीक्रिएट किया गया था.

फिल्म मोहरा के गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' को हाल में सूर्यवंशी फिल्म में कैटरीना कैफ के ऊपर फिर से रीक्रिएट किया गया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
dance

PAK युवक ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया बेहतीन डांस( Photo Credit : twitter)

बॉलीवुड की फिल्में और गानें आज भी पड़ोसी देशों में खूब लोकप्रिय हैं. खासकर पाकिस्तान के नागरिकों को हिंदी गाने बेहद पसंद हैं. साल 1994 में आई फिल्म मोहरा  के गाने टिप-टिप बरसा पानी को हाल में सूर्यवंशी फिल्म में कैटरीना कैफ के ऊपर फिर से रीक्रिएट किया गया था. इस गाने पर कैटरीना के डांस को सिनेमा प्रेमियों ने जबरदस्त तरीके से पसंद किया. इसके बाद कई ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिसमें लोग इस गाने पर डांस करते हुए नजर  आए. इसी बीच पाक से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा शख्स इस गाने पर जमकर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisment

दरअसल, इस वीडियो पर डांस कर रहे शख्स का नाम आमिर लियाकत हुसैन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल डांस वीडियो में टिप टिप बरसा पानी पर आमिर लियाकत हुसैन बेहतरीन डांस कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि यह वीडियो किसी शादी या फिर किसी अन्य कार्यक्रम का है, जिसमें उनके आसपास कुछ लोग और महिलाएं नजर आ रहे हैं.

इस कार्यक्रम में आमिर लियाकत हुसैन के डांस स्टेप्स जोरदार रहा. डांस की शुरुआत में उनके साथ कुछ महिलाएं भी डांस करती देखी गईं. मगर आखिर में वे अकेले ही डांस करते नजर आए. इस दौरान उनके आसपास के ​लोग उनके लिए तालियां बजा रहे थे. कुछ लोग सीटियां बजाकर उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे. लोग उनको चीयर कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके शानदार डांस को रिकॉर्ड करते नजर आए.

pakistani bollywood tip tip barsa pani song pakistani leader dance Aamir Liaquat Hussain dance akshay-kumar
Advertisment