पहले कुल्हड़ पिज्जा... अब इस यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक! जानें आगे क्या हुआ...

वो काफी परेशान हैं. वीडियो की शुरुआत में अलीजा कहती हैं कि, आजकल उनके बारे में काफी सारी बातें हो रही हैं, जिसे आज वो डीटेल में बताने जा रही है. 

वो काफी परेशान हैं. वीडियो की शुरुआत में अलीजा कहती हैं कि, आजकल उनके बारे में काफी सारी बातें हो रही हैं, जिसे आज वो डीटेल में बताने जा रही है. 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-videos

viral-videos( Photo Credit : news nation)

Kulhad Pizza MMS Leak के बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो Pakistani Tik Tok Star Aliza Sehar का एक प्राइवेट वीडियो है. दरअसल अभी कुछ रोज पहले ही, Kulhad Pizza Couple अपने एक लीक प्राइवेट वीडियो को लेकर सुर्खियों में थे, जहां दोनों पति-पत्नी सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे. वहीं बिल्कुल यही वाकया पाकिस्तान टिकटॉक स्टार अलीजा सहर के साथ भी पेश आया है, उन्होंने इस मामले से जुड़ा एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़े खुलासे किए हैं...

Advertisment

अलीजा सहर अपने इस हालिया वीडियो में रोती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि, वो काफी परेशान हैं. वीडियो की शुरुआत में अलीजा कहती हैं कि, आजकल उनके बारे में काफी सारी बातें हो रही हैं, जिसे आज वो डीटेल में बताने जा रही है. 

उन्होंने बताया कि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से उन्हे तमाम तरह की चीजों का सामना कर पड़ रहा है, जिसके खिलाफ शिकायत करने के लिए वो सुबह से शाम तक मुल्तान में भटक रही हैं, बावजूद इसके प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है. 

यही नहीं, बल्कि उन्होंने आगे वीडियो में उनकी प्राइवेट वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को 'कुत्ता' कहकर बुलाया, साथ ही बताया कि वो शख्स फिलहाल कतर में बैठा है. अलीजा ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जो, उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, वो अपनी मेहनत की रोटी खाती हैं, जो सभी जानते हैं. उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. क्योंकि उन्हें अपने परिवार का पूरा सपोर्ट है, इसलिए वो रुकी नहीं, बल्कि वो लगातार आगे बढ़ रही हैं. 

यहां बता दें कि, अलीज़ा सहर बतौर यूट्यूबर पाकिस्तान में काफी मशहूर हैं, वो अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह के कंटेंट तैयार करती हैं. उनके यूट्यूब पर ज्यादा तर व्लॉगिंग हैं, जो उनके घरेलू कामों के साथ ही अन्य चीजों से जुड़ी हुई हैं. हालांकि इस मामले के बाद, वो काफी परेशान हैं. उनका ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

गौरतलब है कि, बिल्कुल इसी तरह भारतीय कुल्हड़ पिज्जा कपल भी विवादों से घिर गया था, जब दोनों पती-पत्नी का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा, जिसके बाद उन्होंने अपनी तरह से खूब सफाई दी, साथ ही लोगों से इसे न शेयर करने की गुजारिश भी की. हालांकि बावजूद इसके इसे कई जगह देखा गया. 

Source : News Nation Bureau

Viral trending news pakistani youtuber mms leak aliza seher tiktok news off beat news viral video
Advertisment