New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/04/rabi-perrzada-85.jpg)
वायरल वीडियो से पॉप गायिका राबी पीरजादा की ली गई फोटो.
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो से पॉप गायिका राबी पीरजादा की ली गई फोटो.
पाकिस्तान की एक पॉप सिंगर हुई थीं नाजिया हसन, जिनके दीवाने भारत में आज भी कम नहीं हुए हैं. अब एक और पॉप गायिका राबी पीरजादा नुमायां हुई है, जिन्हें लेकर भारतीय तो छोड़ें पाकिस्तान के ही समझदार लोग चटखारे ले-लेकर मजे ले रहे हैं. मसला यह है 'कश्मीर मसले' से आहत होकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांप से डसवाने की धमकी दी है. इस धमकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही पीरजादा की मीम्स की भी सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. इस 50 सेंकड के वीडियो के सामने आने के बाद लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.
ایک کشمیری لڑکی کی تیاری مودی کے خلاف، ویسے تو اس نے جہنم میں جانا ہی ہے، مگر اس جیسے انسا ن کی دنیا بھی جہنم ہونی چاہیے۔ #chotisibaathttps://t.co/cGfxSd0hd5 pic.twitter.com/h3C9HA1BT0
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 2, 2019
यह भी पढ़ेंः रिपोर्टः मुंबई और दिल्ली की हालत और खराब, पाकिस्तान का यह शहर नीचे से Top 10 में
पीएम मोदी को कश्मीर पर दी धमकी
इस वीडियो की शुरुआत पीरजादा की इस प्रतिक्रिया से शुरू होती है कि आखिर क्योंकर एक कश्मीरी लड़की (पाक अधिकृत कश्मीर पढ़ें) भारत के खिलाफ सांप और घड़ियाल के साथ मोर्चा लेने को तैयार हुई. वह कुछ सांपों को हाथ में उठाए भारत के खिलाफ जहर उगल रही है. उन्हें कहते पाया जा सकता है, 'मोदी तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो ना. देखो ये मैंने तुम्हारे लिए क्या रेडी किया है. सो गेट रेडी टू डाय इन हेल. ओके. और ये जो सारे फ्रैंड्स हैं ना मेरे ये वहां पे तुम्हारा फीस्ट करेंगे.'
Why should Rabi Pirzada stay behind when everyone else is fighting for Kashmir..pic.twitter.com/gCa2VsEM0u
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 3, 2019
यह भी पढ़ेंः सेना ने पकड़े गए आतंकवादियों को पेश किया, कबूलनामा भी दिखाया
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इस तरह की बकवास करने के बाद पीरजादा हाथों में सांप पकड़े-पकड़े ही गाना शुरू कर देती है. कुछ दिन पहले टि्वटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर अब तरह-तरह के मीम्स सामने आ रहे हैं. एक में कहा गया है, 'दूध मांगो मिल्क शेक देंगे, कश्मीर मांगो, स्नेक देंगे'. (इसके बाद लिखा है...ओके पाकिस्तान, बेतुकी बातों में तुमने बाजी मारी.) संजय दासवानी कहते हैं, 'इसको कश्मीर नहीं, हमदर्द का रूहआफ्जा दे दो. ठंडी हो जाएगी.' ईशान नाम के टि्वटर यूजर लिखते हैं, 'दोनों देशों में ऐसे टॉप क्लास बेवकूफ क्यों हैं.' तो मजा लीजिए आप भी पीरजादा और उन पर बने मीम्स का.
HIGHLIGHTS