सब्जी बनाती पाकिस्तानी लड़की का वीडियो हुआ वायरल, मुस्कान पर फिदा लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हुए नए वीडियो में युवती को सब्जी बनाते हुए देखा जा रहा है. अब तक आठ मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pakistani girl

रोटी बनाती पाकिस्तानी लड़की का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : instagram)

आपको पाकिस्तान की वह खूबसूरत युवा लड़की याद है जो अपनी रोटी (फ्लैटब्रेड) बनाने वाले वीडियो के लिए वायरल हुई थी? अब यही लड़की एक और वीडियो में छा गई है. उसकी मुस्कान और खूबसूरत अदाएं चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए नए वीडियो में युवती को सब्जी बनाते हुए देखा जा रहा है. वायरल वीडियो को करीब 8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. क्लिप को Ekiya5 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. अब वायरल हो रहे वीडियो में लड़की नारंगी और काले रंग का सलवार सूट पहने नजर आ रही है. सब्जी बनाते समय उसने एक मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरी. वह एक घर के कोने में बैठी हुई और सब्जियों के बर्तन को लगातार हिलाती नजर आ रही थी.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @ekiya5

वीडियो में दिख रही भूरी आंखों वाली लड़की पाकिस्तान की रहने वाली है और उसकी पहचान आमिना रियाज के रूप में हुई है. वह 15 वर्ष की है और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कराची के बाहरी इलाके में रहती है और खानाबदोश परिवार से आती है. हालांकि, यह आमिना नहीं है जो इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करती है. उसके पड़ोस के एक किशोर लड़के ने इन वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया है. सोशल मीडिया पर उनकी रोटियां बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट सेंसेशन बन   गया है.

Source : News Nation Bureau

pakistani girl million dollar smile Instagram Account Viral Video pakistan
      
Advertisment