New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/27/pakistan-92.jpg)
टीवी शो में भिड़े पार्टी नेता और पत्रकार (Video Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीवी शो में भिड़े पार्टी नेता और पत्रकार (Video Grab)
पाकिस्तान से एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. ये वीडियो एक टीवी शो का है जहां सत्ताधारी पार्टी के एक नेता और पत्रकार आपस में ही भिड़ गए. इतना ही नहीं, इस दौरान नेता ने पत्रकार भी पिटाई भी कर दी. इस वीडियो में दिखाई दे रहा नेता PTI पार्टी का है. जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना लाइव शो के दौरान हुई. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे किसी बात पर नेता और पत्रकार के बीच बहस शुरू हो जाती है और ये बहस फिर इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे को पीटने लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नहीं मानी भारत की बात, सिख तीर्थयात्रियों को वीजा देने से किया इंकार
"Freedom Network" slams attack on #KarachiPressClub president during #TV talk-show. pic.twitter.com/89KXscDY1T
— Freedom Network (@pressfreedompk) June 24, 2019
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के टीवी चैनल 'के 21 न्यूज' पर एक लाइव शो चल रहा था. इस शो के पैनल में पीटीआई नेता मसरूर अली सियाल भी मौजूद थे. अचानक मसरूर अली सियाल और वरिष्ठ पत्रकार के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी जो इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान को बाहर करने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका से जान बूझकर हारेगा भारत- पाक पूर्व क्रिकेटर
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गुस्से में आकर नेता ने पत्रकार को धक्का दे दिया और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद बाकी लोगों ने दोनों को किसी तरह अलग किया और मामले को रफा दफा किया.
Source : News Nation Bureau