Pakistan on Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की तारीफ करते ये क्या बोल गई पाक एंकर, video viral

Pakistan on Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के इस लैंडिंग को पाक मीडिया ने भी दिखाया. इसी क्रम में एक न्यूज चैनल द्वारा इसकी कामयाबी पर तारीफ और अपने हुक्मरानों की खिंचाई कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Pakistan on Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के इस लैंडिंग को पाक मीडिया ने भी दिखाया. इसी क्रम में एक न्यूज चैनल द्वारा इसकी कामयाबी पर तारीफ और अपने हुक्मरानों की खिंचाई कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

author-image
Vikash Gupta
New Update
Chandrayaan-3

Chandrayaan-3( Photo Credit : News Nation)

Pakistan on Chandrayaan-3:  चंद्रयान-3 चंद्रमा पर सफलतापूवर्क पहुंच गया. चंद्रमा के दक्षिण धुर्व पर पहुंचने वाला विश्व में पहला देश बन गया है भारत. इस सफल लैंडिंग की तारीफ दुनिया भर में हो रही है. वहीं, भारत में भी इसका जश्न मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने इस काम के लिए इसरो के साइंटिस्टों की तारीफ की है. वहीं, इस कामयाबी की तारीफ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हो रही है. चंद्रयान-3 के इस लैंडिंग को पाक मीडिया ने भी दिखाया है. इसी क्रम में एक न्यूज चैनल द्वारा इसकी कामयाबी पर तारीफ और अपने हुक्मरानों की खिंचाई कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

हम यही फंसे हैं

पाकिस्तान के जियो न्यूज के एक प्रोग्राम में भारत का चांद पर सफल लैंडिंग पर चर्चा कर रही है. शो में एंकर हुमा अमीर शाह भारत के काम की तारीफ कर रही है. वो कह रही है कि भारत चांद पर पहुंच गया और हम यहीं फंसे हैं. वहीं शो में दूसरा एंकर अब्दुल्ला सुल्तान भारत और पाकिस्तान की तुलना कर रहा है और भारत की तारीफ कर रहा है. इसके बाद हुमा बोल रही है कि हमें भी आगे बढ़ना होगा. इस प्रतिक्रिया का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

भारत की जमकर तारीफ

वीडियो में देखा जा सकता कि एंकर हुमा बोल रही है कि इंडिया चांद पर पहुंच गया है और हम बीच में ही फंसे हुए हैं, हम अपनी लड़ाईयों में पड़े हुए है. आगे हुमा बोल रही है कि आवाम वैसे ही खत्म हो रही है. वहीं दूसरा एंकर सुल्तान कह रहा है कि हम सिर्फ अपने बच्चों को ही चांद-चांद बोलकर खुश हो रहे हैं. सुल्तान कह रहा कि दोनों देश की भाषा, रंग और बालों का कलर एक है लेकिन फिर भी हम कितने अलग है. इस पर हुमा कहती है कि बहुत ही शानदार लमहा है. हम ऐसा करते हुए उम्मीद नहीं कर सकते हैं खासकर हमारे आसपास के देशों से. हुमा ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि हमें इन चीजों में काम करने की जरूरत है. बाद में दोनों बोल रहे कि हमें अपनी लड़ाईयों से बाहर आकर इन चीजों पर काम करना चाहिए. 

Source : News Nation Bureau

पंचायत 3 पाकिस्तानी समाचार चैनल ने इसरो की प्रशंसा की पाकिस्तानी एंकर वायरल वीडियो पाक ए
Advertisment