New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/09/pakistan-92.jpg)
पाकिस्तान में दही खरीदने के लिए रोकी ट्रेन( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान में दही खरीदने के लिए रोकी ट्रेन( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)
पाकिस्तान में रेलवे ड्राइवर की भूल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यहां पर एक हाई स्पीड ट्रेन को बीच में इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि ड्राइवर को दही खाने का मन हो रहा था. ड्राइवर ने बिना किसी सिग्नल के अपनी गाड़ी को एक कस्बे के पास रोक दिया. इसके बाद ट्रेन से उसका एक असिस्टेंट उतरा और दुकान से दही लेकर वापस लौट गया. इसका वीडियों ट्रेन के एक यात्री ने तैयार कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद प्रशासन को इस घटना पर कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा.
ड्राइवर और उसके असिस्टेंट की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में ट्रेन एक्सिडेंट के मामले सबसे अधिक होते हैं. इसके बावजूद वहां का रेल विभाग सुधरने को तैयार नहीं है. दरअसल पाकिस्तान में ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद और उसका असिस्टेंट इफ्तिखार हुसैन ट्रेन लेकर जा रहा था. दोनों रेलवे कर्मियों की पहचान राणा मोहम्मद शहजाद और उनके सहायक इफ्तिखार हुसैन के रूप में हुई है.
Inter-city train driver in Lahore gets suspended after making unscheduled stop to pick up some yoghurt.#pakistan #Railway #ViralVideo pic.twitter.com/n6csvNXksQ
— Naila Tanveer🦋 (@nailatanveer) December 8, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद रेलमंत्री आजम खान स्वाति ने ड्राइवर और उसके सहायक को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब आप किसी ट्रेन को बीच में (पटरियों के बीच) रोकते हैं तो यह सुरक्षा का बड़ा मुद्दा बन जाता है. सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद एजाज-उल-हसन शाह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि हम सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग कह रहे हैं इस देश में जो नहीं हो रहा है वही कम है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau