/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/16/26-831581980-OmPuri_6.jpg)
Om puri ghost
पाकिस्तान के एक टीवी न्यूज चैनल ने ओमपुरी की भटकती आत्मा का दावा किया है। न्यूज चैनल के एंकर आमिर लियाकत का कहना है कि ओमपुरी की आत्मा पिछले कई दिनों मुंबई में उस सोसायटी में भटक रही है, जहां वह रहते थे।
ये वीडियो इन दिनों पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल है और भारत में भी देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक छाया एक बिल्डिंग के सामने घूमती नजर आती है। दावा किया जा रहा है कि यही ओम पुरी की आत्मा है और अपने कातिलों को खोज रही है।
दिलचस्प और हास्यास्पद बात यह भी है कि पाकिस्तानी मीडिया ने इसमें भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी नाम घसीटने की कोशिश की है। वैसे, वीडियो देखने के बाद मालूम चल जाता है कि यह काफी पुराना है। साथ ही ओम पुरी जहां रहते थे, वो जगह सीसीटीवी में नजर आ रही जगह से भी काफी अलग है। बहरहाल, आप भी देखिए पाकिस्तान से आया यह वायरल वीडियो जो पाकिस्तानी मीडिया की एक और कारस्तानी से ज्यादा कुछ नहीं है।
और पढ़ें: Video: जब भगवान शिव को खुश करने के लिए अंगारों पर दौड़े युवा
Source : News Nation Bureau