इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसे वीडियो हैं, जो अपने आप में हैरान कर देने वाले हैं. उन वीडियो पर काफी मीम्स बनते हैं. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वो भी किसी मीम से कम नहीं है. वीडियो में एक बूढ़े बाबा की करतूत देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे और दावा करते हैं कि आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख सभी बूढ़े बाबा की करतूत का मजा ले रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रेंड 'छपरी' शब्द, क्या होता है इसका मतलब?
बाबा का संतलुन कमाल का है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स नजर आ रहे हैं. वो कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे देखकर इंसान भी दंग रह जाएगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके सिर पर एक लंबा डंडा है. बुजुर्ग बाबा सिर पर डंडा रखकर करतब दिखा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि वह छड़ी को अपने सिर के ऊपर घुमा रहे हैं. बाबा कितना अदभुत सन्तुलन के साथ डंडे को घुमा रहे हैं. अब लोग बाबा की इस करतब को पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने दिया रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये हरियाणा के चाचा हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह संस्कृति अनमोल है. इसके बाद इसे कोई नहीं देख पाएगा. हम ऐसी पीढ़ी में हैं, जो लोगों को आखिरी बार धोती कुर्ता पहने हुए देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाबा ने कमाल कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि बस बाबा आप आखिरी सांस तक ऐसे ही रहना. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो वाकई दिल को छू लेने वाला है.
HIGHLIGHTS
- बाबा का कमाल का वीडियो
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
- वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
Source : News Nation Bureau