Advertisment

Video में देखें कैसे जिंदा Octopus खाना लड़की को पड़ा भारी

चीनी महिला ने लाइव जिंदा ऑक्टोपस खा कर दिखा रही थी लेकिन जैसे ही उसने उसे खाने की कोशिश की, ऑक्टोपस उसे ही खाने लगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Video में देखें कैसे जिंदा Octopus खाना लड़की को पड़ा भारी

वीडियो ग्रेब

Advertisment

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल लोग कई तरह के अनोखे और अलग तरीके निकाल रहे है. वहीं चीन की एक महिला ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने लिए एक अजीबो-गरीब रास्ता अपनाया. दरअसल, चीनी महिला ने लाइव जिंदा ऑक्टोपस खा कर दिखा रही थी लेकिन जैसे ही उसने उसे खाने की कोशिश की, ऑक्टोपस उसे ही खाने लगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते है कि कैसे महिला अपने चेहरे से ऑक्टोपस को हटाते वक्त दर्द में चिल्ला रही है. कई मिनट तक लड़की अपने चेहरे से ऑक्टोपस को खींचने की कोशिश करती है. महिला ने जब किसी तरह इस ऑक्टोपस को अपने चेहरे से दूर किया तो चेहरे पर खून था. जिसके बाद चेहरे पर घाव देख महिला बुरी तरह से घबरा गई.

Source : News Nation Bureau

Octopus Social Media Viral Video china LIVE Stream Woman
Advertisment
Advertisment
Advertisment