न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने किया नए साल 2021 का भव्य स्वागत, देखें खूबसूरत वीडियो

न्यूजीलैंड ने सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया, जिसके थोड़ी ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी नए साल के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
new year

ऑस्ट्रेलिया में नए साल के स्वागत में की गई आतिशबाजी का नजारा( Photo Credit : https://twitter.com/Australia)

साल 2020 गुजरने में अब सिर्फ कुछ ही देर का समय रह गया है. लेकिन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नया साल 2021 आ भी चुका है. हर बार की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड ने सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया, जिसके थोड़ी ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी नए साल के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की. सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल के स्वागत में हुई धमाकेदार आतिशबाजी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गए शख्स के साथ हुई ऐसी अनहोनी, मौत से चंद सेकेंड पहले मिली नई जिंदगी

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के समय में 7.30 घंटों का फर्क है. न्यूजीलैंड की घड़ी, भारत की घड़ी से 7.30 घंटे आगे है. वहीं दूसरी ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया के समय में 5.30 घंटों का अंतर है. ऑस्ट्रेलिया की घड़ी, भारत की घड़ी से 7.30 घंटे आगे है. भारत में जब नए साल का जश्न शुरू होगा, उस समय न्यूजीलैंड में सुबह के 7.30 बज चुके होंगे तो ऑस्ट्रेलिया की घड़ियों में सुबह के 5.30 बजे होंगे.

Source : News Nation Bureau

New Year Celebrations Videos New Year 2021 Celebration in Australia New Year 2021 Celebration in New Zealand New Year 2021 Celebrations NEW ZEALAND australia New Year celebrations Happy new year 2021 New Year 2021 New Year Celebration Videos
      
Advertisment