New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/29/chopra-92.jpg)
ओलंपिक चैपियन नीरज चोपड़ा( Photo Credit : twitter )
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ओलंपिक चैपियन नीरज चोपड़ा( Photo Credit : twitter )
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 23 वर्षीय जेवलिन स्टार ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ओलंपिक के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है. अब वे एक छोटी लड़की के साथ अपनी विनम्र और मनमोहक बातचीत से हजारों का दिल छूने में कामयाब हुए हैं. आईपीएस अधिकारी पंकज नैन द्वारा ट्विटर पर शेयर किए इस वीडियो को आप भी अनदेखा नहीं कर सकेंगे. रिकॉर्डिंग की शुरुआत में नीरज चोपड़ा एक बच्ची से बातचीत करते हुए दिखाई दिए, इस दौरान कुछ शब्दों के बाद, लड़की कहती है "मेरे पसंदीदा तो आप ही हो.
इस पर नीरज मुस्कुराता है और प्यार से लड़की के गाल थपथपाता है. नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को जापान की राजधानी टोक्यो में इतिहास रच दिया था. इस दौरान उन्होंने ओलंपिक में एथलेटिक्स वर्ग के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. इसके लिए 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था. चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने.
हमारे favourite तो आप ही हो 😊 @Neeraj_chopra1
Look at the simplicity of this man, interacting with kids at Panipat Sports Stadium today .
Way to go Champion 👍 @dsya_haryana pic.twitter.com/eKcjRjeDLI— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) October 27, 2021
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों का नाम साल 2021 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित करा है. इनमें पांच पैरा एथलीट्स भी हैं. बीते वर्ष पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया था. 2016 में हुए रियो ओलिंपिक के बाद चार खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड दिया गया था. खेल पुरस्कार समारोह हर वर्ष 29 अगस्त को आयोजित करा जाता था, लेकिन इस वर्ष देरी हो गई है. सरकार खिलाड़ियों के चयन में टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी जोड़ने चाहती थी. पैरालिंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 अगस्त से 5 सितंबर तक टोक्यो में हुआ.
Source : News Nation Bureau