/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/24/viral-video-63.jpg)
viral video( Photo Credit : (फोटो-वीडियो स्नेपशॉट Twitter))
आपने अपने अबतक कई तरह के पंक्षी और जानवर देखे होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब चिड़िया के बच्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि हम इसका दावा नहीं कर सकते हैं कि वो असल में चिड़िया ही है या और कोई दूसरा जानवर या पंक्षी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतवी तेजी से इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि ये स्ट्ऱॉ से खाना खा रहा है.
वेन एनिमल अटैक ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए पूछा, कोई बता सकता है यह क्या है? इस 18 सेकेंड के वीडियो में इस चिड़िया की तरह दिखने वाले जीव को स्ट्रॉ के जरिए खाना खिलाया जा रहा है. वीडियो को काफी लोग देख और शेयर कर रहें है.
Anyone know what that is? pic.twitter.com/6VElcKlzKy
— When Animals Attack (@Animalsandfools) April 23, 2020
बता दें कि कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर कमेंट करते हुए कहा कि यह चिड़िया का बच्चा है. वहीं कई लोगों मे इस वीडियो में दिख रहे जीव की तुलना स्ट्रेनजर थिंग्स के डीमोगार्गन से की है. डीमोगार्गन का अर्थ है यूनानी देवताओं में से एक ऐसा देवता जो काफी भयंकर नारकीय देवता है.
Source : News Nation Bureau