सावधान! जल्दबाजी बन सकती है मौत का कारण, वीडियों में देंखे कैसे इस शख्स की बाल-बाल बची जिंदगी

बता दें कि मुम्बई की लोकल ट्रेन से गिरने या फिर आत्महत्या करने जैसी घटनाएं आये दिन सामने आ रही है। इसी बीच एक और वीडियो जिसमें एक शख्स बाल-बाल बचा है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सावधान! जल्दबाजी बन सकती है मौत का कारण, वीडियों में देंखे कैसे इस शख्स की बाल-बाल बची जिंदगी

चलती ट्रेन को पकड़ने की जल्दी में गिरा ये शख्स

'दुर्घटना से देर भली' ये लाइन अक्सर आपने सड़कों के पास लगे बोर्ड और हाईवे पर लिखा पढ़ा होगा, लेकिन इन लाइनो का मतलब सिर्फ सड़कों पर चलते समय ही नहीं बल्कि ट्रेन में सफर करते समय भी ध्यान रखने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे।

Advertisment

बता दें कि मुम्बई की लोकल ट्रेन से गिरने या फिर आत्महत्या करने जैसी घटनाएं आये दिन सामने आ रही है। इसी बीच एक और वीडियो जिसमें एक शख्स बाल-बाल बचा है। सीसीटीवी में कैद ये वीडियो मुंबई कुर्ला स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की है।

ये घटना 11 तारीख की है जब जगन्नाथ शुभानामदेव जाधव उम्र 50 नाम का ये व्यक्ति चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया।

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसै वो इंसान मौत के मुंह में जाते-जाते बच गया।

ये भी पढ़ें: मुंबई के इन तीन युवकों को ट्रेन के साथ 'किकी चैलेंज' लेना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा

इस इंसान की किस्मत और मौके पर मौजूद कुछ यात्री की मदद के कारण ही इस शख्स की जिंदगी बच पाई।

Source : News Nation Bureau

Train Accident Local Train Viral Video mumbai railway station Accident
      
Advertisment