/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/12/trainaccident-63.jpg)
चलती ट्रेन को पकड़ने की जल्दी में गिरा ये शख्स
'दुर्घटना से देर भली' ये लाइन अक्सर आपने सड़कों के पास लगे बोर्ड और हाईवे पर लिखा पढ़ा होगा, लेकिन इन लाइनो का मतलब सिर्फ सड़कों पर चलते समय ही नहीं बल्कि ट्रेन में सफर करते समय भी ध्यान रखने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे।
बता दें कि मुम्बई की लोकल ट्रेन से गिरने या फिर आत्महत्या करने जैसी घटनाएं आये दिन सामने आ रही है। इसी बीच एक और वीडियो जिसमें एक शख्स बाल-बाल बचा है। सीसीटीवी में कैद ये वीडियो मुंबई कुर्ला स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की है।
ये घटना 11 तारीख की है जब जगन्नाथ शुभानामदेव जाधव उम्र 50 नाम का ये व्यक्ति चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया।
सावधान! जल्दबाजी बन सकती है मौत का कारण, देंखे ये वीडियो pic.twitter.com/kg3UvORdZ6
— News State (@NewsStateHindi) August 12, 2018
वीडियो में आप देख सकते है कि कैसै वो इंसान मौत के मुंह में जाते-जाते बच गया।
ये भी पढ़ें: मुंबई के इन तीन युवकों को ट्रेन के साथ 'किकी चैलेंज' लेना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा
इस इंसान की किस्मत और मौके पर मौजूद कुछ यात्री की मदद के कारण ही इस शख्स की जिंदगी बच पाई।
Source : News Nation Bureau