/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/10/viralvideo-21.jpg)
(फोटो-Twitter)
आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इससे होने वाली समस्याएं भी अब आम होती जा रही है. स्मार्टफोन की वजह से लोगों के आंखों या सिर में दर्द की शिकायत तो हम अक्सर सुनते आए है लेकिन इससे दांतों में दर्द भी हो सकता है ये आपने नहीं सुना होगा. लेकिन एक मुल्ला जी ने अपनी ये अजीबो-गरीब बात बता कर सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुल्ला जी कहते नजर आ रहे है कि उसका सैमसंग फोन उसके दांतों में दर्द पैदा कर रहा है. वहीं मुल्ला जी ये भी कह रहे है कि जब वो सिम कार्ड निकालते है तो उनके दांतों का दर्द गायब हो जाता है. वहीं ये वीडियो को केनेडियन जर्नलिस्ट तारक फतेह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'भगवान दया करो, कोई मुझे गोली मार दे, मैं हार मानता हूं.'
Mullah complains that his Samsung phone is causing a toothache. Says when he removes the SIMM cards, the toothache disappears. Lord have mercy. Someone just shoot me. I give up. pic.twitter.com/OedPsnNlkf
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 9, 2019
इस वीडियो में मुल्ला दुकानदार से कहते नजर आ रहे है, 'सैसंगफोन से मेरे दांतों में इतना दर्द हुआ है कि मैं रात में सो नहीं सकता था. मेरे दांतों में एक महीने तक दर्द रहा. आखिर में मैंने दोनों सिम निकाली, बैटरी भी निकालनी चाही लेकिन वो निकलती नहीं है. दोनों सिम निकाली और मोबाईल ऑफ किया तब दांत का दर्द खुद व खुद दूर हुआ.'