/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/viral-video-4-38.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे बच्चे को काम करते देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चा धोता है अपना बर्तन
वायरल वीडियो में आप एक छोटे बच्चे को बर्तन धोते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बर्तन बच्चे का है. बच्चा अपने बर्तन काफी आसानी से धोता है. हालांकि, इसमें बच्चे की मां अपने हाथों से बर्तन धूलवा रही है. यह वीडियो बेहद प्यारा है जिसमें एक बच्चा अपने बर्तनों को अपने हाथों से धो रहा है. यह वीडियो आपको कैसा लगा? कृपया हमें अपनी प्रतिक्रिया बताएं.
Everyone should wash their own dishes! 😂 pic.twitter.com/Mpr7iIMzG9
— Figen (@TheFigen_) May 15, 2024
ये भी पढ़ें- बिल्ली के सामने फूट-फूटकर रोया, मांगी रहम की भीख, फिर भी नहीं मानी, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी को अपने बर्तन स्वयं धोने चाहिए. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हर किसी को व्यायाम करना चाहिए.
Everyone should do exercise! 😂pic.twitter.com/vPoTezObn3
— Itsme (@itsme_urstruly) May 15, 2024
एक यूजर ने लिखा कि मां के गर्भ के अंदर और बाहर सब एक जैसा है. एक यूजर ने लिखा कि यह लड़का कैंसर से एक साथ लड़ने के बाद पहली बार अस्पताल के बाहर एक दोस्त से मिलने के लिए फूल लेकर आया. वीडियो पर कई लोगों ने प्यारे-प्यारे वीडियो शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे तो प्यारे होते हैं और उनसे काम कराना तो अपराध है. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए ये वीडियो अब तक सबसे बेस्ट है.
Everyone should do exercise! 😂pic.twitter.com/vPoTezObn3
— Itsme (@itsme_urstruly) May 15, 2024
ये भी पढ़ें- DTC बस में कपल पर कंडक्टर ने उठाया सवाल, यूजर्स ने वायरल वीडियो को कर दिया अश्लील करार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us