Advertisment

Viral News: बिना हेलमेट पहने निकला बेटा, देख बीच सड़क पर दौड़ी मां, वायरल हुआ वीडियो

कुछ लोग लापरवाह होते हैं और यह लापरवाही उनकी जान ले लेती है

author-image
Ravi Prashant
New Update
Mother starts hitting her son

वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

हमारे देश में सड़कों पर लापरवाही से चलने वालों की कमी नहीं है. सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है. पुलिस अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश करती है कि जब लोग सड़क पर कार या बाइक से निकलें तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लेकिन कुछ लोग लापरवाह होते हैं और यह लापरवाही उनकी जान ले लेती है और घर में तरह-तरह की परेशानियां खड़ी कर देती है. ऐसे लोगों के लिए इस वीडियो को देखना जरूरत है. शायद वीडियो को देखने के बाद दिमाग खुल जाए और घर से निकलने से पहले हेलमेट जरुर लेकर निकलें.

बीच सड़क बेटे को मारने लगती है मां
वीडियो में एक भीड़ भरी सड़क दिखाई दे रही है जिसमें पुलिसकर्मी हेलमेट की जांच कर रहे हैं. कुछ सेकंड बाद, एक महिला को बाइक के पीछे भागते और अपने बेटे का नाम पुकारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह उनके पास पहुंचती है और पुलिस के सामने हेलमेट नहीं पहनने के लिए उस व्यक्ति की पिटाई करती है. मां का देसी अवतार देख पुलिस वाले भी दंग हो जाते हैं. आप वीडियो में आगे देखेंगे कि युवक और लड़की दोनों ने हेलमेट पहनते हैं. पुलिस वाला भी उन दोनों को डांटता है.

ट्विटरवासियों ने क्या कहा?
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सलाम है ऐसी मां को जो हेलमेट न पहनने पर अपने बेटे को बीच सड़क पर पीटती है." खबर लिखे जाने तक वीडियो को 66 हजार लोगों ने देख लिया है. वही वीडियो पर लोगों के रिएक्शन  भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो पूरी तरह से स्क्रिपेटेड है. एक यूजर ने लिखा कि हमें मालूम है कि इसे फिल्माया गया है लेकिन एक बेहतरीन मैसेज है, इसे हमें सीख लेने के जरुरत है. वीडियो पर कई यूजर्स ने मां की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि मां को सलाम करते हैं, उन्होंने सही किया है. देश में हर मां को ऐसी ही अपने बेटे को बाहर भेजना चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • अपने बेटे का पीछा करती हैं
  • सड़क पर ही मारने लगती है
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है

Source : News Nation Bureau

Viral News
Advertisment
Advertisment
Advertisment