मां की जगह कोई नहीं ले सकता- आपने कई लोगों को ये बात बार-बार कहते हुए सुना होगा. इसमें कोई शक नहीं कि एक मां के लिए उसका बच्चा ही उसके लिए सब कुछ होता है. एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. मां अपने बच्चे पर कभी आंच तक नहीं आने देती. हमारे पास एक वीडियो है जो साबित करेगा कि माँ का प्यार सबसे शुद्ध और अनमोल क्यों होता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप यहीं कहेंगे कि यह काम सिर्फ मां ही कर सकती है. वाकई में यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- 6 महीने बाद पिता ने बेटी को दिया ऐसा सरप्राइज, देख लोगों की भर आईं आंखें
क्या आपने ये वीडियो देखा?
एक वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, उसमें एक मां अपने बेटे को बारिश से बचाती हुई दिखाई दे रही है. जब बारिश हो रही थी तब वह अपने बेटे के साथ पीछे की सीट पर बैठी हुई है. उनके हाथ में एक पैकेज था जिसे वह अपने बेटे को बारिश से बचाने के लिए इस्तेमाल कर रही थी जबकि वह खुद पूरी तरह भीग रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां बारिश की पानी भिग रही है लेकिन अपने बच्चे को भिगने नहीं दे रही है. मां ऐसी ही होती हैं, जो खुद को परेशानी में डालकर अपने बच्चे के लिए लड़ती हैं.
अपने बच्चे को बचाने के लिए करती हैं ये काम
वीडियो को विलियम पैट्रिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में बुजुर्ग महिला को अपने बेटे के साथ पीछे की सीट पर सवारी करते हुए दिखाया गया है. बारिश हो रही थी और दोनों में से किसी के पास रेनकोट या छाता नहीं था. ऐसा प्रतीत होता है कि वे भारी बारिश के लिए तैयार नहीं थे. माँ के हाथ में एक पैकेज था जिसका उपयोग वह अपने बेटे को बारिश से बचाने के लिए कर रही है. आपको ये वीडियो कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे. वही कई अन्य यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है, मां ही दुनिया की सबसे ताकतवर होती हैं.
Source : News Nation Bureau