/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/23/pc-34-1-30.jpg)
Viral-Video( Photo Credit : news nation)
एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है... इस पुरानी कहावत की हकीकत बायन करती एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक मादा जिराफ, अपने बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए खुद मौत से भिड़ गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लकड़बग्घा, मादा जिराफ के सामने गुर्रा रहा था. उससे डरकर जिराफ का बच्चा मां के पैरों के बीच दुबक गया. और फिर जो हुआ, उसे देख हर किसी को मां की ममता याद आ गई...
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @Gabriele_Corno नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिसे अबतक करीब 10 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वहीं इस वीडियो को अबतक 5 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वीडियो में एक लकड़बग्घा बार-बार जिराफ के बच्चे पर झपट्टा मार उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश में है, मगर उस छोटे जिराफ की मां उस शिकारी लकड़बग्घे के सामने कवच बनकर खड़ी है... एक बार आप खुद भी इस वीडियो को देखिए...
Mother giraffe protects her baby from a hyena
🎥 wild.animalpower pic.twitter.com/wvSeY49iSf— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) June 21, 2023
तो देखा आपने किस तरह से मादा जिराफ उस शिकारी लकड़बग्घे पर भाड़ी पड़ गई. जब उसे महसूस हुआ कि उसका बच्चा खतरे में है, वो बिना अपनी परवाह किये सीधा मौत के सामने कवच बनकर खड़ी हो गई. मां की इसी ममता को देख सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, साथ ही साथ वो इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक ऐसा ही कमेंट एक यूजर ने किया, जिसमें लिखा था- एक मां हमेशा अपने बच्चे की रक्षा करती है... चाहे वो गर्भ में हो, या फिर गर्भ के बाहर. वहीं एक और अन्य यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते लिखा कि- मैंने अक्सर मादा जिराफ को खतरा महसूस करने पर अपने बच्चे की रक्षा करते और आक्रामक होते देखा है.
Source : News Nation Bureau