New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/29/pc-34-11-62.jpg)
monsoon( Photo Credit : news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
monsoon( Photo Credit : news nation)
मानसून में भयानक आसमानी आफात! दरअसल फिलहाल देशभर के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के कई राज्य मूसलाधार बारिश के चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक देश के ये हिस्से बरसात की गिरफ्त में रहेंगे. न सिर्फ मैदानी इलाके, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी ये आसमानी आफत कहर बन टूटी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आसमानी बिजली धराधर जमीन पर गिरती नजर आ रही है. ये वीडियो इस कदर खौफनाक है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे...
काले घने बादलों के बीच अचानक आसमान में तेज रोशनी चमकती है, फिर एकाएक तेज आवाज के साथ चारों तरफ सन्नाचा पसर जाता है. तभी अचानक धराधर आकाशीय बिजली आसमानी आफत बन जमीन पर टूट पड़ती है. बारह सेकंड के इस वीडियो में ये पूरा भयानक नजारा कैद हो जाता है. इसके बाद वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि, जहां ये बिजली गिरी थी वहां लपटे उठती दिखाई पड़ती है, जब कैमरे को जूम किया जाता है, तो किसी पेड़ में आग लगी नजर आती है. इस वीडियो को देख आप भी बुरी तरह घबरा जाएंगे....
— Explosion Videos (@explosionvidz) June 28, 2023
वीडियो किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसमें कुछ महिलाओं की आवाजें भी सुनाई दे रही है. गौर करें तो मालूम चलेगा कि ऐसी भयानक आफत आसमान से बरसते देख, वे महिलाएं भी बुरी तरह डर गई. इस दैरतअंगेज वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसपर अब तक लोगों ने हजारों लाइक किए हैं. साथ ही लोग इसपर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने बिजली को भविष्य का हथियार बताया, तो वहीं दूसरे यूजर ने इसे जादू-टोना भी करार दिया.
भले लोग इसे कुछ भी कहें, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि मानसून के इस मौसम में बचकर रहें, ताकि इस तरह की घटना से खुद का बचाव कर सकें.
Source : News Nation Bureau