/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/26/viral-video-37.jpg)
घर पर बच्चों को भूल गई मां( Photo Credit : वीडियो से ली गई तस्वीर)
कभी-कभी हम किसी काम पर निकलते हैं और कुछ दूर जाकर पता चलता है कि जिस काम से निकले थे उसके संबंधित चीजें लाना तो भूल ही गए. पर ये चीजों के साथ हो सकता है, लेकिन क्या जीते-जागते इंसान के साथ ऐसा हो सकता है. लेकिन ऐसा एक महिला के साथ हुआ. वो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकली. लेकिन उन्हें कार में बैठाना भूल गई.
सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला जब कार को लेकर कुछ दूर निकली तो उसे एहसास हुआ कि वो तो बच्चों को कार में बैठाना ही भूल गई. जिसके बाद वो अपनी गलती पर जोर-जोर से हंसने लगीं. यह वीडियो लोगों को अब खूब हंसा रही है.
She rlly drove her kids to school but her kids weren’t in the car 😭😭😭😭😭😭😭😭😂😂😂 i can’t stop laughing 😂😭😭😂😭😭😂😂 pic.twitter.com/cgOgJuTajR
— prriissss🥑 (@torrespriss) February 24, 2020
24 फरवरी को शेयर किया गया यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 35 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे री-ट्वीट किया है.
इसे भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: पूनम पांडेय के इस वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, आप भी देखें
वीडियो में महिला हंसते हुए कहती है वे कार में नहीं है. मुझे वापस उन्हें लेने जाना होगा. मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं कैसे अपने बच्चों को घर पर ही छोड़ आई.’ वह बताती हैं, ‘मुझे उन्हें स्कूल लेकर जाना था। मैं कार में बैठी और निकल गई.'
Okay but i need the video where she records there reaction coming back to get em 😂
— lala🤪 (@levannnnalove) February 25, 2020
ट्विटर यूजर्स इस पर तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आप भी कुछ यूजर्स की प्रतिक्रिया देखें.
She’s laughing so hard she can’t even hit unlock to let him in the back 😂😂
— sasshley (@sassshleyash) February 25, 2020
At first ii thought it was fake, BUT that laughter is undeniably genuine 🤣🤣🤣🤣
— Dolemite's Hubris (@AliasEmanon) February 25, 2020
दुनिया में आए दिन अजीबों गरीब वाकये होते रहते हैं. जो सोशल मीडिया की वजह से वायरल भी हो जाते हैं. हर इंसान के हाथ में मोबाइल और इंटरनेट की वजह से पूरी दुनिया समा गई है. कोई भी वीडियो आता है और वो वायरल हो जाता है.
Source : News Nation Bureau