/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/viral-video-5-33.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवती मरने का नाटक करती है. इसके बाद कुत्ते का जो एक्शन होता है, वो अपने आप में हैरान करने वाला होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कुत्ते की हरकत अपने आप में हैरान करने वाला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अपने कुत्ते के सामने मरने की एक्टिंग कर रही है. लड़की को क्या पता कि उसका कुत्ता एक मिनट में ही उसकी सारी हरकतें खत्म कर देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जमीन पर गिर जाती है. महिला को मरने का नाटक करता देख कुत्ता हैरान हो जाता है, लेकिन कुत्ता बहुत समझदार है.
Immediate effect🤣🤣#fight#funny#viral#hilarious#happy#dog#pet#pets#animal#animals#petstagrampic.twitter.com/DQK34UMh8U
— funny_fun_share (@KyriaETC) December 25, 2023
वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करता है और वहां टेबल पर रखे चाकू को लेकर अपनी मालकिन की ओर बढ़ता है. यानी कुत्ता अपने मालकिन को चाकू से डरा देता है. वाकई ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़ें- DTC बस में कपल पर कंडक्टर ने उठाया सवाल, यूजर्स ने वायरल वीडियो को कर दिया अश्लील करार
कुत्ते को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है, वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर थोड़ी देर के लिए आंखें बंद कर ली होती तो कुत्ता अपनी मालकिन का काम तमाम कर देता. एक यूजर ने लिखा कि आज कुत्ते भी बहुत स्मार्ट हो गए हैं और उन्हें भी पता चल गया है कि कैसे रिएक्ट करना है. एक यूजर ने लिखा कि ये कुत्ता तो बहुत स्मार्ट निकला. वीडियो में कुत्ते के कारनामे को देखकर कई लोग हैरान हैं.
ये भी पढ़ें- दो बिल्लियों की लड़ाई में कुत्ते ने मारी एंट्री, देख लोगों ने बोला ये तो शांतिदूत निकला
Source : News Nation Bureau