News Nation Logo

Heatwave: ऑस्ट्रेलिया की एक नदी में गर्मी से मर गईं दसियों लाख मछलियां, देखें Video

News Nation Bureau | Edited By : Nihar Saxena | Updated on: 18 Mar 2023, 02:46:17 PM
Dead  Fish

नदी के पानी में ऑक्सीजन की कमी बनी मछलियों की मौत का कारण. (Photo Credit: न्यूज नेशन)

highlights

  • हाल के सालों में सूखा और बाढ़ झेल रहा मेनिन्डी
  • डार्लिंग नदी की सतह पर तैर रही हैं मरी मछलियां

मेनिन्डी:  

लाखों मरी और सड़ी हुई मछलियां ऑस्ट्रेलियाई में एक दूरदराज के शहर के पास नदी के एक विशाल हिस्से के ऊपर तैर रही है. इस क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसे इन मछलियों की मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है. मरी मछलियों के जमावड़े की वजह से नदी की सतह बमुश्किल ही दिखाई देती है. न्यू साउथ वेल्स प्रशासन ने कहा कि छोटे शहर मेनिन्डी के पास डार्लिंग नदी में लाखों मछलियां मर गईं. 2018 के बाद से इस क्षेत्र में मछलियों की इतनी बड़ी तादाद में हुईं यह तीसरी सामूहिक मौते हैं. मेनिन्डी के स्थानीय वासी ग्रीम मैकक्रैब कहते हैं, 'जहां तक नदी को देखा जा सकता है, वहां तक मरी मछलियां ही दिखाई पड़ रही हैं.' वह कहते हैं कि पहले की तुलना में इस बार बेहिसाब मछलियां मारी गई हैं. मेनिन्डी की 500 के आसपास की आबादी हाल के वर्षों में सूखे और बाढ़ दोनों से बर्बादी झेल रही है.

बाढ़ का पानी घटने और ऑक्सीजन की कमी मौत की जिम्मेदार
राज्य सरकार के अनुसार हाल ही में आई बाढ़ के बाद बोनी हेरिंग और कार्प जैसी मछलियों की आबादी नदी में तेजी से बढ़ी थी, लेकिन अब बाढ़ का पानी घटने के कारण बड़ी संख्या में ये मर रही हैं. इन मछलियों की मौत की वजह बाढ़ के पानी के घटने के बाद पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से हुई है, जिसे हाइपोक्सिया कहते हैं. इस इलाके में वर्तमान गर्म मौसम भी हाइपोक्सिया को बढ़ा रहा है, क्योंकि गर्म पानी में ठंडे पानी की तुलना में कम ऑक्सीजन होती है. गौरतलब है कि मछलियों को गर्म तापमान पर ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता पड़ती है. 

यह भी पढ़ेंः शराब के नशे में बेसुध दूल्हा अपनी ही शादी में शामिल होना भूला, फिर हुआ कुछ ऐसा

पिछली बार 2018 में भी बड़ी संख्या में मरी मिली थी मछलियां
गौरतलब है कि सिडनी के पश्चिम में लगभग 12 घंटे की ड्राइव पर स्थित मेनिन्डी में पिछली बार लंबे समय तक सूखे के कारण डार्लिंग नदी में पानी की कमी और 40 किलोमीटर तक फैले जहरीले शैवाल को दोषी ठहराया गया था. 2019 में स्थानीय प्रशासन ने आगाह किया था कि दुर्भाग्य से यह हादसा कोई आखिरी नहीं.  सरकार के मत्स्य पालन के प्रवक्ता कैमरन ले ने कहा कि यह मरी हुई मछलियों के जमावड़े के बीच से नदी को देखने की जद्दोजेहद कर रहे थे. उन्होंने एबीसी चैनल को बताया, 'हम दसियों किलोमीटर तक जहां तक हमारी आंखें देख पा रही हैं, वहां सिर्फ मरी मछलियां ही ​​नजर आ रही हैं. यह बेहद दिल दहला देने वाला दृश्य है.'

First Published : 18 Mar 2023, 02:46:17 PM

For all the Latest Viral News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

वीडियो