New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/22/mike-tyson-80.jpg)
Mike Tyson ( Photo Credit : Twitter/MikeTyson )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mike Tyson ( Photo Credit : Twitter/MikeTyson )
माइक टायसन, दुनिया का सबसे बदनाम बॉक्सर. हैवीवेट चैंपियन रहा तो विरोधी बॉक्सर का कान काट खाने के आरोप में बैन भी लगा. नाबालिग से रेप का दोषी पाया गया, तो लंबे समय तक जेल में भी रहा. इन व्यक्ति ने पूरी दुनिया में नाम कमाया तो खूब बदनाम भी रहा. इन सबके पीछे एक ही वजह थी-इसका गुस्सा. एक बार फिर से अपने गुस्से की वजह से ही टायसन मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्लेन में एक सहयात्री के मुंह पर 'पंच' लगाते और मुक्कों की बेमौसम बरसात करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो यात्री टायसन को परेशान कर रहा था, जिसके बाद टायसन ने अपना आपा खो दिया और महज कुछ ही सेकंड में दर्जनों पंच उसके मुंह पर बरसा दिये.
मुसीबत में फंस सकते हैं माइक टायसन?
माइक टायसन (Mike Tyson) के यात्री के मुंह पर मुक्के बरसाने वाला ये वीडियो उनके लिए मुसीबत की बड़ी वजह बन सकता है. उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है, साथ ही उनपर फ्लाइट में चढ़ने पर भी रोक लग सकती है. दरअसल, खतरनाक यात्रियों को कानूनी तौर पर हवाई जहाज में चढ़ने से रोका जा सकता है. इसके लिए नियम भी बने हैं, क्योंकि कोई यात्री अपनी आक्रामकता के चलते, या नियमों को तोड़ने के चलते यात्रियों के लिए खतरा बन जाए, तो उसे फ्लाइट में चढ़ने से बैन कर दिया जाता है. ऐसे में टायसन के लिए मारपीट का कानूनी मामला तो मुसीबत बनेगा ही, फ्लाइट पर चढ़ने से बैन लगने की वजह से बचा खुचा करियर भी चौपट हो जाएगा.
क्यों गुस्साए माइक टायसन?
जानकारी के मुताबिक, माइक टायसन (Mike Tyson) जेटब्लू की फ्लाइट से बुधवार की रात यात्रा कर रहे हैं. उनके पीछे की सीट पर बैठा एक यात्री उन्हें सेल्फी के लिए लगातार परेशान कर रहा था. वो लगातार माइक टायसन से बात करने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद ये 55 वर्षीय पूर्व बॉक्सर अपना आपा खो बैठा और उस यात्री पर मुक्कों की बरसात कर दी.
फ्लाइट में मुक्कों की बरसात करते माइक टायसन का वीडियो वायरल...
BREAKING: Mike Tyson seemed to lose his cool on a #JetBlue flight on #Wednesday night.
TMZ reports states that the man assaulted was annoying #Tyson, took a selfie with him and kept trying to talk to the 55-year-old #fighter as he sat behind him.
#miketyson #News #fighting pic.twitter.com/ch9f7Mg3yI
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) April 22, 2022
बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं माइक टायसन
माइक टायसन वैसे तो कई काम करते हैं, लेकिन मौजूदा समय में वो पैन-इंडिया फिल्म 'लाइगर' (Liger Movie) में काम कर रहे हैं. मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की ये फिल्म हिंदी-तेलुगू भाषाओं में एक साथ बन रही है, जिसमें विजय देवराकोंडा लीड रोल में हैं. विजय देवराकोंडा तेलुगू फिल्मों के तेजी से उभरते सितारे हैं. उनके साथ फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. इस फिल्म को हिंदी में करन जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं. खास बात ये है कि माइक टायसन फिल्म में 'एक्सटेंडेड कैमियो' रोल कर रहे हैं, इसका मतलब हुआ कि वो 10-15 मिनट का महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले हैं. ये फिल्म बॉक्सिंग पर बेस्ड है. इसकी टैगलाइन है-'साला क्रॉसब्रीड'. इस फिल्म के साथ माइक टायसन इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
Source : Shravan Shukla