/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/07/viral-video-9-37.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? अगर हम आपसे कहें कि मेट्रो घर के अंदर तक जाती है तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेट्रो घर के पास आती है और आगे क्या होता है इस पर आप भी यकीन नहीं कर पाते. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीधे घर के अंदर घूस जाता है मेट्रो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे के अंदर का नजारा दिख रहा है. इस कमरे के अंदर महिला आराम से बिस्तर पर बैठती है और फिर कमरे के फर्श से जो दृश्य उभरता है वह चौंकाने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन से सीधे फर्श खुलते हैं और मेट्रो आ जाती है.
Who thought this would be a good idea 💀 pic.twitter.com/JyDyP3AN2q
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) June 5, 2024
मेट्रो घर के अंदर आती है और एक बच्चा उस मेट्रो से बाहर आता है. आप समझ सकते हैं कि ये अपने आप में हैरानी की बात है कि आखिर मेट्रो घर के अंदर कैसे आ सकती है? वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो चीन का हो सकता है. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- अरे अरे! ये क्या चल रहा है...बीच सड़क पर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, लोग देखते रहे, किसी को यकीन नहीं हुआ!
क्या सच में मेट्रो का एक रूप ऐसा हो सकता है?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि कल्पना कीजिए कि गलत व्यक्ति सामने आता है और वह चला जाता है. क्या होता है? एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ये एडिटेड वीडियो है, ऐसा हो ही नहीं सकता. एक यूजर ने लिखा कि चीन कुछ भी कर सकता है. एक्स यूजर ने लिखा कि चीन जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है वो काबिले तारीफ है. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Source : News Nation Bureau