बेशर्मी! निर्वस्त्र महिला ने की हवाई फायरिंग... वीडियो हुआ वायरल

एक महिला बिना कपड़ों के बीच रास्ते फायरिंग कर रही है. ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. देखिए उसके बाद क्या हुआ...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Viral Video Clip

Viral-Video-Clip( Photo Credit : news nation)

बिना कपड़ों के कार से उतरी और फिर... खबर कैलिफोर्निया से है, जहां सैन फ्रांसिस्को के बे ब्रिज पर एक हैरतअंगेज घटना पेश आई. जब एक नग्न महिला अपनी कार से बाहर निकली, और बीच रास्ते खड़े होकर अचानक फाइरिंग करने लगी. नग्न महिला की इस हरकत से आसपास के लोग बुरी तरह घबरा गए. इस घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची. हालांकि तबतक वो महिला मौके से फरार हो चुकी थी, मगर फिर भी पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया... 

Advertisment

इस हैरतअंगेज मंजर के चश्मदीदों के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब 4:40 के आस-पास की है, जब सैन फ्रांसिस्को के बे ब्रिज I-80 स्पैन, जो सैन फ्रांसिस्को खाड़ी पर बना हुआ है बंदूक लहराती हुई आई. इस दौरान ये महिल पूरी तरह निर्वस्त्र थी. वाहन चलाते हुए बीच-बीच में ये चाकू भी लहरा रही थी, साथ ही बीच-बीच में जोर-जोर से चीख रही थी. तभी अचानक उसने अपनी गाड़ी को बीच रास्ते रोक दिया. अभी मौके पर मौजूद कोई भी शख्स कुछ समझ पाता, इससे पहले वो महिला अपनी गाड़ी से बाहर आई, उसके बदन पर एक कपड़ा भी न था. बस हाथ में अभी भी वो चाकू था...

वीडियो बना लिया...

जोर-जोर से चिल्लाती वो महिला अचानक हाथ में बंदूक लेकर हावई फायरिंग करने लगी. वहां मौजूद एक शख्स ने इस पूरी हरकत का एक वीडियो बना लिया, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने फौरन मामले की शिकायत पुलिस को कर दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला को पकड़ लिया. राहत की बात ये है कि पूरी घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में उसे फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है. अस्पताल से रिहाई के बाद उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

News Nation Viral Video Latest Viral Video trending viral video California women nude opens fire women nude viral california nude women video
      
Advertisment