Viral: हॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार्स नहीं ये किसान है #kikiChallenge के असली विनर

तेलंगाना के अनिल गीला और पिल्ली तिरूपति ने का कीकी चैलेंज वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उन्हें विनर घोषित कर दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Viral: हॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार्स नहीं ये किसान है #kikiChallenge के असली विनर

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कीकी चैंलेज का खुमार चढ़ा हुआ है। सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक अपने अपने अंदाज में कीकी चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। पर तेलंगाना के इन किसानों की जोड़ी ने जिस अंदाज में कीकी चैलेंज को किया, सभी इनके आगे हार मान चुके है।

Advertisment

तेलंगाना के अनिल गीला और पिल्ली तिरूपति ने का कीकी चैलेंज वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उन्हें विनर घोषित कर दिया है। कनाडा के रैपर ड्रेक हाल ही में आये एल्बम स्कॉर्पियन के गाने 'आई एम फीलिंग' पर अनिल गीला और पिल्ली तिरूपति ने बैलों को चलाते हुए डांस करते नजर आए।

अपने खेतों में दलदल से भरी जमीन पर बैल चराते हुए गीला और पिल्ली तिरूपति का मासूमियत से भरा कीकी चैलेंज लेने का अंदाज देख कर आप भी उनके फैन हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

 News Minute के साथ बातचीत करते हुए अनिला गीला ने कहा, 'हम इसको बनाते समय फिसल या गिर सकते थे, इसलिए इसको शूट करने से पहले हमने कई बार इसका रिहर्सल किया।'

किसानों का कहना है कि पुलिस की चेतावनी के बाद कीकी चैलेंज को खेतों में करने क आईडिया फिल्म निर्देशक श्रीराम श्रीकांत का था। इस वीडियो को 1 अगस्त को श्रीराम ने ही यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिसके तुरंत बाद से ही यह इंटरनेट की सनसनी बन गया।

इसे भी पढ़ें: निया शर्मा से लेकर नोरा फतेही तक ने लिया #KIKIchallenge,मुंबई पुलिस ने दिया सबक

Source : News Nation Bureau

Kiki Challenge Videos In my feelings Drake Trevor Noah Will Smith kiki challenge
      
Advertisment