/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/12/cat-61.jpg)
दुनिया की सबसे डरावनी है यह बिल्ली( Photo Credit : इंस्टाग्राम xherdanthenakedcat)
तस्वीर देखकर आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सा जानवर है. देखकर ही आपको डर लग रहा होगा. इतना भयानक जीव कौन सा हो सकता है. तो चलिए बताते हैं. यह डरावनी चीज है बिल्ली. सुनकर चौंक गए ना. बिल्ली जिसे आप क्यूट सा मानते हैं, वो इतनी डरानवी कैसे हो सकती है. लेकिन ये सच है. यह दुनिया की सबसे डरावनी बिल्ली है.
स्विट्जरलैंड के रूटी में रहने वाली इस बिल्ली का नाम Xherdan है, और उम्र छह साल है. इस बिल्ली के इंस्टाग्राम पर 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
बिल्ली डरावनी इसलिए और लग रही है क्योंकि इसके शरीर पर बाल नहीं है. जिसकी वजह से इसका त्वचा दिखाई देता है. इतना ही नहीं इसके शरीर पर झुरियां भी पड़ती हैं. जिसकी वजह से यह और डरावनी लगती है.
इसे भी पढ़ें:होली पर सैकड़ों हुड़दंगियों के बीच फंस गई दो लड़कियां, वीडियो देख शर्म से झुक जाएंगी आंखें
लेकिन बिल्ली की मालकिन को यह बहुत प्यारी लगती है. उनका कहना है कि यह दुनिया की सबसे क्यूट बिल्ली है. बिल्ली की 47 साल की मालकिन सैंड्रा फ़िलिपी बिल्ली को डरावनी या एलियन कहने पर गुस्सा जाती है. उनका कहना है कि यह बेहद ही प्यारी है. अब तस्वीरों के देखकर आप तय कीजिए कि ये स्वीट है या फिर डरावनी.
Source : News Nation Bureau