/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/30/pakistan-temple-viral-video-12.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत किसी से छुपी नहीं है. आजादी के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी बढ़ने की बजाय घटती गई. जिस तरह से हिंदुओं की संख्या कम हुई, उसी तरह पाकिस्तान में मंदिर तोड़े गए और कई मंदिरों के साथ कुछ ऐसा किया गया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के एक मंदिर का हाल दिखाया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मंदिर के बाहर मुर्गे की दुकान?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी युवक बता रहा है कि यह पाकिस्तान में स्थित एक हिंदू मंदिर है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर की दीवाल पर ओम लिखा हुआ है, जिसे युवक बता ​​रहा है. युवक आगे बताता है कि मंदिर के ठीक नीचे मीट की दुकान है यानी मंदिर की दीवार के पास ही मीट बेचा जा रहा है.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक चिकन मीट की दुकान नजर आ रही है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का है लेकिन इस वीडियो संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं है इसलिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गोद में बच्चा...सिर पर तेज धूप, ई-रिक्शा चलाती इस मां का वीडियो तोड़ देगा दिल!
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में ये काफी आम है. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहें, आने वाले दिनों में पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या नहीं दिखेगी. एक यूजर ने लिखा कि भाई, यह देखकर मेरा दिल टूट गया कि कोई मंदिर के किनारे ऐसा कैसे कर सकता है? एक यूजर ने लिखा कि हम कभी मस्जिद के बारे में सोच भी नहीं सकते लेकिन वे मांस बेच रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान इसलिए भीख मांगने के कगार पर पहुंच चुका है. कोई नहीं भगवान देख रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us