/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/14/viral-video-73-88.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मौलाना दावा कर रहा है कि उसके पास अल्लाह का नंबर है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह दंग रह जा रहा है कि मौलाना साहब क्या बता रहे हैं.
क्या वाकई में ये हकीकत है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौलान वीडियो में कह रहे हैं कि मैं अल्लाह का नंबर दूंगा, क्या आप बात करेंगे. क्या आप अल्लाह से बात करना चाहते हैं? वहां मौजूद सभी लोगों से इस बात पर सहमत हो जाते हैं कि वह बात करना चाहता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अल्लाह का नंबर देते हैं. आपको बता दें कि ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते.
Allah ka mobile number mil gaya guyzz! pic.twitter.com/z0anCprUAl
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) May 14, 2024
ये भी पढ़ें- खाने में खाती है सेफ्टी पिन, डॉक्टर भी देख हुए हैरान, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देख लोग भड़के
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई हैरान कर देने वाला वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के मौलान पर बैन लगना चाहिए. वे लोगों को गुमराह करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों की वजह से लोग किसी भी बात पर यकीन करने लगते हैं. एक यूजर ने लिखा कि मौलाना कुछ भी कर सकते हैं, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी? वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जताया है, ये गलत है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या आपके पासपोर्ट के साथ हो रहा है ये गेम, वीडियो हो रहा है वायरल
Source : News Nation Bureau