/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/16/untitled-design-2023-11-16t184120166-91.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. मान लीजिए अगर आप अचानक सड़क से जा रहे हों और अचानक आपके सामने कई शेर आ जाएं तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि इंसान डर जाएगा. इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वीडियो ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है, जब शेर दबंगों की तरह सड़क पर आ गए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सड़क पर सामने कई शेर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक नहीं बल्कि छह शेर नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेरों का झुंड काफी गुस्से में नजर आ रहा है. गाड़ियां अपनी जगह पर ही खड़ी हैं. आप देख सकते हैं कि किसी भी व्यक्ति की बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है. अगर उन्होंने ये गलती की तो ये खूंखार जानवर उन्हें जीने नहीं देंगे. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो किसी जंगली इलाके का है. ये वाकई हैरान कर देने वाला वीडियो है. यह वीडियो आपको कैसा लगा? कृपया अपनी राय साझा करें.
ये भी पढ़ें- अब समोसे में आलू की जगह निकल सकती है छिपकली, सामने आई चौंकाने वाली खबर!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगली इलाकों से गुजरने वाली सड़कों पर ऐसा होना सामान्य बात है. हमारा कई बार शेरों से सामना हुआ है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि हमने उन्हें देखते ही अपनी गाड़ी रोक दी और उन्हें जाने दिया. एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए जाते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने शेरों को लेकर मजेदार जवाब भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो हम हर दिन देखते हैं. इनसे भी कोई ख़तरा नहीं होता जब तक कि ये इंसान को परेशान न करें.
Up close and personal at the Safari Park pic.twitter.com/Ph9Nl31Dl1
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) November 16, 2023
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us