/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/18/untitled-design-88-89.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए तो कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला होता है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो एक आम विक्रेता शकीरा के लोकप्रिय गीत वाका वाका का अपना संस्करण गाते दिखाया गया है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है. यह वीडियो अटक, पाकिस्तान में रिकॉर्ड किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- पति, पत्नी और बेटी ने एक साथ किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
आम बेचने के लिए गाया गाना
अब वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में एक शख्स को आम बेचते हुए देखा जा सकता है. फल विक्रेता को शकीरा का वाका वाका (दिस टाइम फॉर अफ्रीका) गाते हुए सुना जा सकता है लेकिन मूल संस्करण नहीं होता है. उसने अपना सामान बेचने के लिए अपने ही अंदाज में गाया और यह आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि युवक गाना बहुत अच्छा गाता है, जो वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींच लेता है.
युवक के गाने पर लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यार पाकिस्तान में आम मिलते हैं क्या? एक यूजर ने लिखा कि भाई कमाल का गाना गाया है. एक यूजर ने लिखा कि बेच लो, कम से कम पाकिस्तान की जीडीपी में तो उछाल आ जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि क्या लोग गाना गाकर आम खरीदने आए. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं चौंकाने वाली हैं, एक यूजर ने लिखा कि शकीरा के गाने का मर्डर हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि क्या गाना गाया है यार कोई आम खरीदने भी नहीं आएगा. भाई रुक जा अभी टाइम है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us