Advertisment

मौत के मुंह से बचा लाया ड्राइवर! Viral Video देख... खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एक ऐसा सीसीटीवी वीडियो जिसे देख आपकी सांसे हलक में कैद हो जाएगी. एक महिला लापरवाही से सड़क पार करती है, सामने से अचानक एक बस आ जाती है और फिर...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            9

viral-video( Photo Credit : news nation)

Advertisment

मौत के करीब पहुंची ये महिला और फिर... ये खबर आपको डरा देगी, दरअसल कर्नाटक के मेंगलुरु से एक ऐसा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भी सांसे हलक में कैद हो जाएगी. वीडियो एक तेज रफ्तार बस का है, जिसके सामने अचानक एक महिला प्रकट हो जाती है. उसके बाद जो होता है, वो हैरान कर देगा... मेंगलुरु की सड़कों पर दिनदहाड़े हुई इस घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया है...

एक छोटी सी लापरवाही बहुत बड़े फसाद में तबदील हो सकती है. थोड़ी देर की जल्दबाजी आपकी कीमती जान दांव पर लगा सकती है. इसी की तस्दीकी करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जल्दबाजी में सड़क पार करती नजर आ रही है, वहीं रोड के सामने की तरफ से एक बस तेज रफ्तार में आती दिख रही है. बस से बेखबर महिला अभी भी पूरी लापरवाही से अपनी ही धुन में चल रही थी, तभी बस वाला महिला को देख लेता है, वो उसे चौकन्ना करने के लिए बार-बार होर्न बजाता है, मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी और अचानक तभी... आगे क्या होता है आप खुद वीडियो में देखिए...    

सीसीवीटी में कैद हुई ये तस्वीर, घटनास्थल के करीब बनी एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की है. वीडियो देख एकबार के लिए लगा, मानों महिला का खेल खत्म, लेकिन उसकी किस्मत ऐसी थी कि वो सही सलामत मौत को छू कर लौट आई. दरअसल घटना के कुछ क्षण पहले ही तेज रफ्तार बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस का ब्रेक मार बस को दूसरी तरफ मोड़ लिया, जिससे लापरवाही से सड़क पार कर रही महिला की जान बाल-बाल बची.

हालांकि बस चालक का ये फैसला गलत भी हो सकता था, क्योंकि जिस तरह से बस का ब्रेक मारा गया था, वो पलट भी सकती थी, जिससे बस में बैठे यात्री किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार बन सकते थे.   

Source : News Nation Bureau

Mangalore Accident Video Mangalore Video karnataka Accident Viral Video Karnataka karnataka Viral Video Mangalore News Mangalore Road Accident Viral Video Mangalore Road Accident Karnataka News Mangalore Accident Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment