/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/10/collage-maker-10-oct-2022-0902-am-97.jpg)
Man Welcomes Zomato Boy With Pooja Thali( Photo Credit : Social Media)
Man Welcomes Zomato Boy With Pooja Thali: अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको ये खबर भा सकती है. सोशल मीडिया पर एक जोमेटो ब्वॉय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडिया वायरल होने की वजह यह है कि इस वीडियो में फूड डिलवर करने आए जोमेटो ब्वॉय का अनोखे अंदाज में स्वागत हो रहा है. जोमेटो ब्वॉय का स्वागत एक आरती की थाली से किया जा रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि घर में पहले से ही कोई पूजा रही होगी तो आप पूरी तरह से गलत हैं. जी हां, इसकी वजह जान कर आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो जानते होंगे कि फूड आपके डोर स्टेप पर पहुंचने का एक रीचिंग टाइम होता है. डिलिवरी एजेंट को उस समय तक आपको डिलिवरी करनी ही होती है. कंपनी की पॉलिसी के हिसाब आपको एक एवरेज टाइम पहले ही बता दिया जाता है कि फूड कब तक डिलवर होगा. हालांकि कई बार खराब मौसम तो कभी ट्रैफिक की वजह से डिलवरी एजेंट फूड लाने में कुछ देरी कर देते हैं. ऐसे में ये देरी मिनटों से घंटे भर की हो जाती है.
दिल्ली के ट्रैफिक को झेल आखिर पहुंचा जोमेटो ब्वॉय
ऐसा ही कुछ घटा एक शख्स के साथ जिसने जोमैटो तो फूड तो ऑर्डर कर दिया लेकिन इसके लिए उसे 1 घंटे का इंतजार करना पड़ा. क्यों कि शख्स डिलवरी एजेंट को लगातार ट्रैक कर रहा था इसलिए जान गया था कि जोमैटो ब्वॉय लंबे ट्रैफिक में फंस गया है. लगभग 1 घंटे ट्रैफिक में फंसने के बाद भी जोमैटो ब्वॉय डिलवरी लेकर आ पहुंचता है. जिससे शख्स दंग रह जाता है.जैसे ही जोमेटो ब्वॉय घर के दरवाजे पर पहुंचता है शख्स उसका अलग अंदाज में स्वागत करता है.
HIGHLIGHTS
- लंबे जाम में फंस गया था जोमेटो ब्वॉय
- शख्स ने किया 1 घंटे का लंबा इंतजार
Source : News Nation Bureau