सड़क पर गा रहे इस शख्स की गायकी में है गजब का जादू

Man Singing On Roadside: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बेहतरीन अंदाज में सड़क किनारे बैठ गाना गा रहा है.

Man Singing On Roadside: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बेहतरीन अंदाज में सड़क किनारे बैठ गाना गा रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Man Singing On Roadside:

Man Singing On Roadside: ( Photo Credit : Social Media Twitter)

Man Singing On Roadside: हुनर की बात आने पर भारत में हर गली हर नुक्कड़ पर इसका मिलना बड़ी बात नहीं है. वहीं कई बार ऐसा होता है हुनर गरीबी या संसाधनों की कमी की वजह से कहीं छुपा भर रह जाता है. भारत में ऐसे कई ताज़ा उदाहरण मिलते हैं फिर चाहे बात रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानो मंडल की हो या झुग्गियों में रहने वाले उदय सिंह की है. इनमें से बहुत कम लोगों के हुनर को प्लेटफॉर्म मिलता है और वे कामियाबी कि बुलंदियों को छूते हैं. लेकिन बहुत से इस दौड़ में कहीं पीछे रह जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बेहतरीन अंदाज में सड़क किनारे बैठ गाना गा रहा है.
देखें यह वायरल वीडियो

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स अपने हाथ से एक म्युजिक इंस्ट्रुमेंट को बजाते हुए पूरे लय, सुर  के साथ गाना गा रहा है. यह गाना इतना सुरीला है कि एक पल के लिए आप भी गाने में खो जाएंगे. इस वीडियो पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हर कोई शख्स की तारीफ कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • सड़क के किनारे लय, सुर के साथ गाना गा रहा है शख्स
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
Social media singing man video roadside singer singing the roadside singing Social Media Viral Social media today's viral video Social Media Video
Advertisment