प्यार की ऐसी मिसाल ना देखी होगी कहीं, पत्नी के मरने के बाद पति ने उठाया ऐसा कदम....

बिल डार्टनल जिनकी उम्र 90 साल की थी अपनी पत्नी मैरी जिनकी उम्र 81 साल थी दोनों अस्पताल में भर्ती थे. बीते हफ्ते पता चला कि मैरी को कोरोना है.

बिल डार्टनल जिनकी उम्र 90 साल की थी अपनी पत्नी मैरी जिनकी उम्र 81 साल थी दोनों अस्पताल में भर्ती थे. बीते हफ्ते पता चला कि मैरी को कोरोना है.

author-image
nitu pandey
New Update
couple

पत्नी के मौत के बाद पति का भी हुआ निधन( Photo Credit : Solent News)

लैला-मंजनू....हीर-रांझा जैसे प्यार की मिसालें तो जरूर सुनी होंगी. लेकिन क्या वर्तमान में ऐसा प्यार देखने को मिलता है. जहां एक साथी के बैगर दूजा अधूरा है...जो इस दुनिया को छोड़ जाता है. इसी तरह के इश्क वाली एक खबर आई है और वो खबर इंग्लैंड के साउथहैंपटन से हैं. जहां पत्नी के जाने के बाद पति की भी मौत हो गई.

Advertisment

मेट्रो खबर के मुताबिक बिल डार्टनल जिनकी उम्र 90 साल की थी अपनी पत्नी मैरी जिनकी उम्र 81 साल थी दोनों अस्पताल में भर्ती थे. बीते हफ्ते पता चला कि मैरी को कोरोना है. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्हें जनरल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया.

मैरी की हालत खराब होने के कुछ घंटे बाद उनके पति बिल की हालत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:Video: ITBP जवान ने कोरोना वॉरियर्स के लिए गाया 'तेरी मिट्टी' गाना, BJP ने ट्विटर पर किया शेयर

लेकिन ये जोड़ी कभी अस्पताल से बाहर नहीं आ पाई. मैरी इलाज के दौरान दम तोड़ दीं. इस कपल की बेटी रोजमैरी और एन जैसे ही अपने पिता को मां की मौत के बारे में बताया उन्हें गहरा सदमा लगा. वो अपना ऑक्सीन मास्क निकालने लग गए. वो जीना नहीं चाहते थे.

रोजमैरी की माने तो मां की मौत की खबर सुनकर उनके पिता ऑक्सीजनमास्क हटाने लगे. उन्होंने कह दिया कि उन्हें ऑक्सीजन नहीं चाहिए. वो रहना नहीं चाहते थे. वो मां के बिना नहीं जीना चाहते थे.

और पढ़ें:यहां रहता है एक ऐसा शख्स जिसकी है 39 बीवियां और 94 बच्चे, जानें कोरोना काल में क्या है हाल

मैरी की मौत के पांच घंटे बाद बिल भी दुनिया को छोड़ गए. रोजमैरी ने बताया कि उनके पिता नींद में इस दुनिया को अलविदा कह गए. बिल और मैरी एक दूजे को बेहद चाहते थे. उन दोनों की शादी 1950 में हुई थी. दोनों के जाने से उनके परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus shocking news
      
Advertisment