New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/23/man-lifted-26.jpg)
श्रीलंका में पतंगबाजी के दौरान एक शख्स हवा में उड़ा.( Photo Credit : twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
श्रीलंका में पतंगबाजी के दौरान एक शख्स हवा में उड़ा.( Photo Credit : twitter)
श्रीलंका के शहर जाफना में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स पतंग उड़ाते हुए अचानक आसामान में उड़ने लगा. इसके बाद वह हवा में काफी देर तक झूलता रहा. श्रीलंका ट्वीट के अकाउंट पर इस घटना का पूरा वीडियो शेयर करा गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय सामने आई जब पतंगबाजी की प्रतियोगिता चल रही थी. उसी दौरान यह हादसा हो गया. एक शख्स अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ बड़ी सी पतंग की रस्सी को पकड़कर उछालने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक हवा के एक झोंके में वह आसमान में उड़ने लगा. वह 40 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया.
शख्स को हवा में झूलता देखकर उसके सभी साथी उसे बचाने के लिए भागने लगे. दरअसल, यह पतंग इतनी भारी थी कि शख्स काफी देर तक हवा में लटका रहा. इसी बीच उसके साथी उसे रस्सी छोड़ने के लिए कहने लगे, ताकि कहीं वो और ऊपर न चला जाए. इस दौरान जैसी ही पतंग कुछ नीचे आई शख्स ने डोर छोड़ दी और वह जमीन पर आ गिरा.
Dramatic video shows a youth swept into the air with a kite in Jaffna area.
The youth was reportedly suffered minor injuries.pic.twitter.com/W0NKrYnTe6 #Kiteman #Kite #LKA #Jaffna #SriLanka— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 💉 (@SriLankaTweet) December 21, 2021
इस हादसे में शख्स को काफी चोटें आईं. उसे नजदीकी अस्पताला में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जब यह पतंग उड़ाई जा रही थी, तब यह तय हुआ था कि इस पतंग के उड़ते ही उसे छोड़ दिया जाएगा. इसके हवा में उड़ते ही सभी लोगों ने उसकी डोर को छोड़ दिया. मगर शख्स आखिरी वक्त तक डोर को थामे रहा. श्रीलंका के जाफना में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है. इस दौरान यहां पर बड़ी पतंगें उड़ाई जाती हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau