चाकू की नोंक पर लड़की को लूटने वाला था शख्स...फिर बनकर सामने आए कई हीरो, ऐसे बची जान..

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. जैसे इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

News Nation Bureau | Edited By : Ravi Prashant | Updated on: 13 Nov 2023, 11:29:50 PM
viral trending video

वायरल वीडियो (Photo Credit: SOCIAL MEDIA)

नई दिल्ली:  

कोई नहीं जानता कि सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाएगा. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद होश उड़ जाते हैं. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. वह अपने आप में चौंकाने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की एक बड़े एक्सीडेंट से बाल-बाल बच गई. अगर थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो लड़की का क्या होता, कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन मौके पर कुछ हीरो सामने आए जिन्होंने लड़की को बचा लिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अपराधी के चंगुल में फंस जाती है लड़की 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क के किनारे चल रही है. इसी दौरान लाल टी-शर्ट में एक शख्स उसके पास आता है. लड़की को पकड़ने की कोशिश करता है. वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि लड़की बिल्कुल डरी हुई है. शख्स लड़की को डरा-धमका कर अपने वश में करने लगता है, लेकिन इसी दौरान कुछ लोग सामने आते हैं जो लड़की के लिए रक्षक बनते हैं.   वीडियो में एक लंबी बस देखी जा सकती है. युवक जहां घटना को अंजाम दे रहा है, वहीं बस खड़ी रहती है.

ये भी पढ़ें- इस खतरनाक स्टंट को देख थम गईं लोगों की सांसें, बोले- 'लगता है यमराज का कोई रिश्तेदार है'

बस से निकलते हैं कई हीरो

वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग बस के अंदर से देख रहे हैं. जब एक युवक लड़की को लेकर आगे बढ़ता है तो बस भी आगे बढ़ जाती है. बस आगे रुकती है और कुछ लोग बाहर निकलते हैं, जिनमें से एक बस ड्राइवर होता है. लड़की उन्हें इशारे से बताती है कि वह मुसीबत में है. वहां मौजूद लोग तुरंत लड़की के पास जाते हैं और युवक को डराकर उसे छुड़ा लेते हैं. ऐसे में बस में बैठे सभी हीरो लड़की को बचा लेते हैं. अगर वह मौके पर न होते तो इसमें कोई शक नहीं कि लड़की के साथ कुछ भी हो सकता था.

ऐसे हीरो कई बार नहीं मिलते हैं

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि उस हीरो को सलाम जो मौके पर आया और लड़की को बचाया. कई पूर्व यूजर्स ने वीडियो पर बस के अंदर बैठे लोगों की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे अपराध विदेशों में काफी सामान्य हो गया है, दुख की बात है कि ऐसे हीरो कई बार नहीं मिलते हैं. 

First Published : 13 Nov 2023, 11:29:50 PM