/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/viralnews-75.jpg)
(फोटो-FB)
जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे-वैसे लोगों का काम करने तरीका भी बदलता जा रहा है. अब लोगों में एक दौड़ लगी हुई है हर चीज को अलग और अनोखे तरीके से करने का. बात करें शादी और प्यार की तो इसमें भी आज के युवा के अलग-अलग प्रयोग करने से पीछे नहीं हट रहे है. शादी से लेकर प्यार के इजहार का तरीका तक बदलते वक्त के साथ बदला है. लेकिन कभी-कभी कुछ अलग करने का ये तरीका आपके मौत का कारण भी बन सकता है. ये लाइन्स पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है. एक ऐसा ही मामला अमेरिका के लुइसियाना से आई है, अनोखे तरीके से शादी के इजहार के चक्कर में युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हवा में रस्सी पर झूलते हुए इस जोड़े ने रचाई शादी, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
दरअसल, लुइसियाना में एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए पानी की गहराई में उतर गया और वहां से उसे शादी के लिए प्रपोज करने लगा. लेकिन तभी उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक का नाम स्टेवन वेबर और उसकी प्रेमिका का नाम केनेशा एंटोनी बताया जा रहा है. दोनों तंजानिया में छुट्टी मनाने गए हुए थे.
केनेशा ने 20 सितंबर को फेसबुक पोस्ट के जरीए अपने प्रेमी वेबर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'वेबर जैसा व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है. वेबर पानी में डूब गया वो वहां से वापस नहीं आ सकता है और ना ही मेरा कोई जवाब सुन सकता है. हां हां मैं तुमसे शादी करूंगी. '
एंटोनी आगे लिखती हैं, अपने शुरुआती दिनों में भी हमें एक दूसरे को गले और जश्न मनाने का मौका नहीं मिल सकता. मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल बुरे वक्त में बदल गया. मैं खुद को संभालने की कोशिश करूंगी और वेबर का प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा.
इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वेबर पानी की गहराई में तैरते हुए नजर आ रहा है और उसके हाथ में एक लेटर भी दिख रहा हैय इस लेटर में उसने अपनी प्रेमिका के लिए प्यार भरे शब्द लिखे. लेटर को दिखाने के बाद वेबर अंगूठी दिखात हुए शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो