/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/02/kili-paul-dance-video-45.jpg)
किली पॉल( Photo Credit : Instagram/ @kili_paul)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Man dance viral video: तंजानिया के सोशल मीडिया सनसनी किली पॉल (Kili Paul) का इंडियन सॉन्ग के प्रति जबरदस्त लगाव है. अब उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी 'पुष्पा 2: द रूल' के सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
किली पॉल( Photo Credit : Instagram/ @kili_paul)
Man dance viral video: तंजानिया के सोशल मीडिया सनसनी किली पॉल (Kili Paul) का इंडियन सॉन्ग के प्रति जबरदस्त लगाव है. यही वजह है कि किली पॉल भारतीय गानों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अब किली पॉल का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी 'पुष्पा 2: द रूल' के पॉपुलर सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को आपको जरूर देखना चाहिए.
किली पॉल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज @kili_paul पर पोस्ट किया है. तीन दिन पहले पोस्ट किया गया ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं बड़ी संख्या में वीडियो पर व्यूज भी मिल रहे है. ये वीडियो महज 13 सेकंड का है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. बता दें कि अल्लू अजुर्न की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
यहां देखें- किली पॉल के डांस का वीडियो
वीडियो में क्या है दिखता
डांस रील में किली पॉल कैजुअल और कूल कपड़े पहने हुए दिखाई दिए. रिप्ड जींस बॉटम को ऊपर उठाते हुए और काली टी-शर्ट पहने हुए उन्होंने 'पुष्पा पुष्पा' गाने पर अपना डांस परफॉर्मेंस शुरू किया. डांस करने के दौरान किली पॉल ने पैर मोड़ने से लेकर जूता गिराने तक... एक्टर अल्लू अर्जुन के हर डांस मूव्स को बेहतरीन तरीके से किया. खबर लिखे जाने तक वीडियो को नौ लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो को मई के आखिर में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. कुछ ही दिनों में, यह नौ लाख से ज़्यादा नेटिज़न्स तक पहुंचने में कामयाब रहा. किली पॉल के 'पुष्पा पुष्पा' डांस के लिए उनकी तारीफ में नेटिजंस ने कमेंट्स सेक्शन में बहुत ही प्यारे-प्यारे कमेंट पोस्ट किए हैं. कुछ दिन पहले किली पॉल का एक और वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में उनको 'गुलाबी साड़ी...' गाने पर डांस करते हुए देखा गया था.
Source : News Nation Bureau