New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/03/pjimage-88-86.jpg)
Man Crashes 2.5 Crore Rupees New Ferrari Car( Photo Credit : Pexels/NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Man Crashes 2.5 Crore Rupees New Ferrari Car( Photo Credit : Pexels/NewsNation)
Man Crashes 2.5 Crore Rupees New Ferrari Car: चमचमाती फरारी खरीदने के सपने तो सब देखते हैं तो लेकिन फरारी के लिए जेब में नोटों की गिनती करोड़ों होनी चाहिए. जब कोई फरारी खरीद लेता है तो उसे रईस की कैटेगरी में रखा जाता है. लेकिन क्या हो जब कोई चमचमाती नई फरारी शॉरूम से बाहर लेकर निकले और गाड़ी की टक्कर हो जाए. ये सुन कर एक पल के लिए कलेजा मुंह को आ सकता है. जरा सोचिए उस शख्स के बारे में जिसके साथ ऐसा कल्पनाओं में नहीं बल्कि हकीकत में घटा हो. दरअसल हम सोशल मीडिया ट्वीटर पर वायरल एक वीडियो की बात कर रहे हैं.
देखिए यह वायरल वीडियो
Derby. 1st April. Driver bought a Ferrari this morning and crashed it after driving it less than 2 miles. No injuries. #DriveToArrive pic.twitter.com/X4IMuflPa5
— Derbyshire Roads Policing Unit (@DerbyshireRPU) April 1, 2022
यह वायरल वीडियो ब्रिटेन के एक शख्स का बताया जा रहा है. इस शख्स ने 2.5 करोड़ की फरारी कार शॉरूम से खरीदी ही थी कि फरारी की ऐसी हालत हो गयी. यह शख्स कुछ 4 किलोमीटर ही अपनी चमचमाती फरारी से चला होगा कि कार की टक्कर हो जाती है.
यह भी पढ़ेंः गूगल मैप्स पर दिख गई 'खून की नदी', रेतीले पहाड़ों के पीछे सदियों से छिपा था रहस्य!
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के इस शख्स के साथ ये हादसा 1 अप्रैल यानि अप्रैल फूल वाले दिन हुआ. गनीमत रही कि शख्स को कोई चोट नहीं आई लेकिन गाड़ी की जो हालत हुई वो एक पल के लिए सभी को मायूस कर रही है.
HIGHLIGHTS