Advertisment

गर्मी से परेशान किंग कोबरा को शख्स ने नहलाया...विशालकाय सांप भी मजे से नहाया, देखें डराने वाला Video

गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इंसान क्या, जानवर भी तपती गर्मी और आग उगलती हवाओं से त्राहिमाम कर रहे हैं. गर्मी से परेशान एक किंग कोबरा मजे से नहाता दिखाई दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
king kobara

किंग कोबरा नहाते हुए( Photo Credit : @susantananda3)

Advertisment

गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इंसान क्या, जानवर भी तपती गर्मी और आग उगलती हवाओं से त्राहिमाम कर रहे हैं. गर्मी से परेशान एक किंग कोबरा मजे से नहाता दिखाई दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. इस वीडियो में एक भयानक सांप पानी में चुपचाप नहाता दिखाई दे रहा है.

सुशांता नंदा नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है. दिल को दहलाने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने चेतावनी भी दी है कि हर कोई इस तरीके का इस्तेमालन हीं करे. इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा को बाल्टी के पानी से नहलाता दिखाई दे रहा है. सांप भी बड़े आराम से खड़ा है. विशालकाय सांप को देखकर कोई भी डर जाए.

इस दौरान शख्स कोबरा पर हाथ फेरता है. फिर उसपर पानी डालता है. लेकिन सांप शख्स को काटता नहीं है. वो शांत तरीके से खड़ा रहता है.

इसे भी पढ़ें:आम आदमी को बड़ी राहत, सरकार ने गाड़ियों के सभी डॉक्यूमेंट की वैधता 31 जुलाई तक बढ़ाई

वीडियो में शख्स कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि शख्स केरल के मशहूर स्नेक एक्सपर्ट वावा सुरेश है. हालांकि इस बारे में पुष्टि नहीं हुआ है. लेकिन वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि ऐसा कोई स्नेक एक्सपर्ट ही कर सकता है. आप अगर सांप कहीं देखें तो ऐसा कतई ना करें. आप पर उपकार भारी पड़ सकता है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment