मध्यप्रदेश: मां की फोटो देखकर पिघला पॉकेटमार का दिल, वापस किया पर्स

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक अजीब मामला सामने आया जब एक पॉकेटमार ने पैसे निकालकर पर्स उसके मालिक को वापस भेज दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: मां की फोटो देखकर पिघला पॉकेटमार का दिल, वापस किया पर्स

पॉकेट (फाइल)

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक अजीब मामला सामने आया जब एक पॉकेटमार ने पैसे निकालकर पर्स उसके मालिक को वापस भेज दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम उस वक्त चौंक गए जब उनके घर पर एक कोरियर सर्विस वाला उनका चुराया हुआ पर्स लेकर पहुंचा। यह पर्स उनका दिल्ली में चोरी हुआ था।

असलम ने बताया कि जब वे दिल्ली में अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए गए थे तब सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित मटकेवाली गली में उनका किसी बदमाश ने पर्स चुरा लिया।

और पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण किशोरी अस्पताल में भर्ती

जब उनका पर्स चोरी हुआ तब उसमें करीब 1200 रुपये, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स थे।

असलम ने कहा, 'मुझे पिछले हफ्ते एक कोरियर सर्विस से पर्स वापस मिला है। इसमें 12 सौ रुपये के अलावा बाकी सबकुछ वैसा ही है। पॉकेटमार ने इसमें एक स्लिप पर अपना नंबर भी छोड़ा है।'

और पढ़ें: शरद यादव गुट ने छोटू भाई वसावा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

उसलम ने जब उस नंबर पर फोन लगाया तो, 'जब मैंने उस नंबर पर फोन लगाया तो उसने कहा कि मैंने 12 सौ रुपये ले लिए हैं क्योंकि मुझे इसकी जरुरत थी, तब मैंने पूछा कि तुमने फिर पर्स क्यों लौटाया तो उसने कहा कि मैं तुम्हारी मां की तस्वरी देख कर बदल गया।'

असलम से पॉकेटमार ने कहा कि वह भी अपनी मां से बहुत प्यार करता है, और असलम के पर्स में फोटो देखकर वह भावुक हो गया।

Source : News Nation Bureau

wallet pickpocket Ships Mother Photo madhya-pradesh owner Hoshangabad Back
      
Advertisment