/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/13/rajkummar-and-leo-65.jpg)
Rajkummar Rao( Photo Credit : Twitter)
बॉलीवुड के 'न्यूटन' अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जल्द ही मेड इन चाइना (Made In China) में नजर आएंगे. फिल्म राजकुमार एक गुजराती बिजनेसमैन की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का दमदार ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है.
अब फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म का एक मजेदार प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें राजकुमार अपनी बिजनेस स्कील दिखा रहे हैं. इस वीडियो में राजकुमार हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को पेन बचते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी की बेडरूम फोटो हुई वायरल, 19 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा
When Raghu bhai met Leo bhai. #MadeInChinapic.twitter.com/zBjXVNvAMN
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 12, 2019
राजकुमार राव द्वारा शेयर किए गया ये वीडियो एडिटेड वीडियो लियोनार्डो की फिल्म 'द वुल्फ ऑफ वॉलस्ट्रीट' का है. जिसके एक सीन में लियोनार्डो एक व्यक्ति से उन्हें एक पेन बेचने के लिए कहते हैं. इसके बाद विडियो में राजकुमार गुजराती ऐक्सेंट में लियोनार्डो को पेन बेचते दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं वह अपने एक सूप को उनसे खरीदने को कहते हैं.
फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ मौनी रॉय (Mouni Roy), बोमन ईरानी, गजराज राव, सुमीत व्यास, अमायरा दस्तूर और परेश रावल जैसे मशहूर कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो