रफ्तार का कहर! एक ही बाइक पर सवार थे तीन युवक, दर्दनाक हादसे का हुए शिकार...

लखनऊ की सड़कों पर महज कुछ ही सेकंड्स में एक दर्दनाक हादसा पेश आया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यहां पूरे मामले को पढ़िए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-video

viral-video( Photo Credit : news nation)

पोल तोड़ दीवार में जा घुसी बेकाबू बाइक! लखनऊ से दर्दनाक हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक भीषण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. महज कुछ ही सेकंड्स में बाइक इस कदर भयानक ऐक्सिडेंट की चपेट में आ जाती है कि उसके अस्थि पंजर टूट-फूट जाते हैं. इस दर्दनाक हादसे में तीनों बाइक सवार को भी गंभीर चोटे आती हैं, उन्हें फौरन इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां उनकी...

Advertisment

दरअसल ये हादसा बीते रविवार दोपहर 12 बजे के करीब का है, जब कृष्णानगर के सौभाग्य मैरिज लॉन के पास से गुजरती सड़क वाहनों से लबालब भरी हुई थी. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक की आवाज पूरे इलाके में गूंज उठी, जब लोगों ने इसकी तस्दीकी करना चाहा, तो मालूम चला कि एक काले रंग की तेज रफ्तार बाइक सौभाग्य मैरिज लॉन की तरफ बढ़ रही है. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, बाइक जोरदार आवाज करते हुए सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराती है. ये खौफनाक मंजर यहीं नहीं थमता, बल्कि बाइक की रफ्तार अब भी उसपर हावी थी, ऐसे में पोल को तोड़ते हुए बाइक सामने मौजूद दीवार से जा भिड़ती है. 

हालत ठीक नहीं...

हादसे को देख घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम इकट्ठा हो जाता है. बाइक सवार तीन युवकों की गंभीर हालत देखते हुए फौरन उन्हें लोकबंधु अस्पताल अस्पताल पहुंचाया जाता है. हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे. शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे.  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है. जहां फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. इसके बाद घटना की इत्तला पुलिस को दी जाती है.

हादसे का वीडियो...

हादसे की पड़ताल में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आता है, जहां सौभाग्य मैरिज लॉन के पास लगे एक सीसीटीवी से हादसे का असल फुटेज बरामद होता है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि एक काली रंग की बाइक पर तीन युवक सवार थे, बाइक इस दौरान काफी तेज रफ्तार में थी. इस बीच सड़क पर अचानक मोड़ आ जाता है, बाइक चालक मोड़ लेने की कोशिश करता है, मगर उसका संतुलन बिगड़ जाता है और ये दर्दनाक हादसा पेश आता है...

Source : News Nation Bureau

lucknow bike accident bike accident bike accident viral video Uttar Pradesh लखनऊ न्यूज उत्तर प्रदेश लखनऊ बाइक एक्सीडेंट बाइक एक्सीडेंट Lucknow News बाइक एक्सीडेंट वायरल वीडियो
      
Advertisment