/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/21/R-34-9-38.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो अपने आप में दिल को छू लेने वाले होते हैं. वैसे तो जानवरों के वीडियो होश उड़ा देने वाले होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जो आपका मूड फ्रेश कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हम कहेंगे कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दोनों का प्यार देख हैरान हुए लोग
हाल ही में इंटरनेट पर यह वीडियो सामने आया है जिसमें एक ब्लैक पैंथर और शेरनी के बीच दोस्ती की एक दुर्लभ घटना दिखाई गई है. वीडियो में शेरनी को एक खाट पर ऊपर की ओर मुंह करके सोते हुए देखा जा सकता है. इस बीच, ब्लैक पैंथर शेरनी के पास आता है और खाट पर चला जाता है. जैसे ही शेरनी ब्लैक पैंथर को अपने पास पाती है, वह तुरंत अपना पंजा पैंथर की गर्दन पर लपेट लेती है और उससे लिपटने लगती है. इसके बाद, ब्लैक पैंथर शेरनी को चाटता है और बड़ी बिल्ली भी उसका प्रतिकार करती है. बाद में, दोनों एक-दूसरे की गर्माहट महसूस करती हैं और अपना प्यार जताती रहती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चमकते सूरज के नीचे ब्लैक पैंथर और शेरनी खाट पर झपकी ले रहे हैं.
Миром правит любовь pic.twitter.com/zUMkTpB2e2
— Etna (@Etnaetoya) July 17, 2023
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह बेहद दुर्लभ वीडियो है, ऐसे कम ही संयोग होते हैं कि दोनों अलग-अलग जानवर एक साथ ऐसे दिखते हों. एक यूजर ने लिखा कि सोचिए इस पल को रिकॉर्ड करके वाइल्ड फोटोग्राफर को कितनी खुशी हुई होगी. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है दोनों रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्यूट वीडियो हैं तभी तो कहते हैं कि प्यार तो हर जीव करता है.
Source : News Nation Bureau