जब छोटे डॅागी ने किया घोड़े को कंट्रोल..जानिए क्या हुआ

इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर (ViralHog) नाम के यूजर ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है चिंता मत करो दोस्त, मैं तुम्हारा गाइड करूंगा. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी घोड़े की लगाम दांतों में दबाये आगे-आगे चल रहा है और घोड

author-image
Sunder Singh
New Update
DOGI AND HOURSE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)

कुत्तों (DOGS) की गिनती यूं तो समझदार जानवरों में होती है. साथ ही डॅागी इंसानों से दोस्ती निभाने में भी पक्के होते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि कई लोग कुत्तों को घर की रखवाली के लिए भी छोड़कर चले जाते हैं. कुत्ते की समझदारी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में छोटा डॅागी घोड़े को कंट्रोल (little dog controlled) करता नजर आ रहा है. साथ ही अपने मुंह में घोड़े की लगाम दबाकर उसे खींचता हुआ दिख रहा है. वीडियो देखकर जहां एक और यूजर्स को हंसी आ रही है तो दूसरी डॅागी की समझदारी पर सोचने को मजबूर भी हो रहे है. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है. हालाकि वीडियो कब का है ये वीडियो में जिक्र नहीं किया गया है. खैर जो भी हो वीडियो देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढें :पूर्व राष्ट्रपति Dr APJ कलाम का दिवाना हुआ शख्स.. बना डाली सोने से आकृति

इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर (ViralHog) नाम के यूजर ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है चिंता मत करो दोस्त, मैं तुम्हारा गाइड करूंगा. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी घोड़े की लगाम दांतों में दबाये आगे-आगे चल रहा है और घोड़ा भी बिना किसी नखरे के चुपचाप उसके साथ चल रहा है. कुत्ते और घोड़े के इस दोस्ताना को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर छोटे डॉगी की इस समझदारी को लोग काफी पंसद कर रहे हैं. यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई. वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लगभग 28 हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स भी हजारों की संख्या में है.

वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा है कि शायद इन्हीं गुणों के कारण ये जानवर इंसानों का पसंदीदा है. दूसरे यूजर ने लिखा है डॅागी किसी से भी दोस्ती निभाए पक्की निभाता है. इन दोनों की दोस्ती भी अद्भुत है. इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में वीडियो देखकर प्रतिक्रियाएं साझा की हैं. खैर जो भी हो वीडियो बहुत ही फनी और क्यूट है. जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. देखिए वीडियो

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्यूट वीडियो 
  • वीडियो देखकर लोगों के कमेंट्स बहुत ही फनी और मजेदार
  • क्यूट वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं होगी कंट्रोल 

Source : News Nation Bureau

shoking vedio ViralHog little dog controlled the horse Viral vedio social media news
      
Advertisment