/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/viral-video-67-11.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक शेर का वीडिया सामने आया है, जिसमें उसका कारनामा देख दिमाग घूम जाएगा. सोशल मीडिया पर शेर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
जानवर भी निकले स्मार्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर आराम से चल रहा है लेकिन शेर के मुंह में एक बड़ा सा पत्ता नजर आ रहा है. उस पत्ते को देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वह खुद को धूप से बचाने के लिए ले जा रहा हो क्योंकि देखने पर दिख रहा है कि शेर के शरीर तक सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंच रही है. तो हो सकता है कि वो शेड के लिए इस्तेमाल कर रहा हो. इसमें कोई शक नहीं कि तेज धूप से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान रहते हैं और ऐसे में शिकार के दौरान जब धूप पड़ती है तो वे कारनामे कर बैठते हैं. उदाहरण के तौर पर आप देख सकते हैं कि ये शेर बेहद शानदार तरीके से खुद को धूप से बचा रहा है.
ये भी पढ़ें- सो रही महिला पर सांप का हमला...फिर जो हुआ, किसी को यकीन नहीं हो रहा, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि शेर ने वाकई समझदारी दिखाई है. एक यूजर ने लिखा कि आज सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी स्मार्ट हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई यकीन ही नहीं हो रहा कि ये शेर है. एक यूजर ने लिखा कि भाई धूप निकलेगा तो करना ही पड़ेगा. वे भी जीवित हैं और जानवर हैं.
Even lions need shade. 😂
— Figen (@TheFigen_) July 6, 2024
Source : News Nation Bureau