ये 6 सितारे ‘रावण’ का किरदार निभाकर बटोर चुके हैं सुर्खियां, जानें इनके नाम
देश की जीडीपी में 30.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा एमएसएमई सेक्टर: जीतन राम मांझी
शी जिनपिंग ने सीपीसी में शामिल हुए 92 वर्षीय मशहूर अभिनेता का अभिवादन किया
अवैध घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, 250 बांग्लादेशी नागरिक किए गए डिपोर्ट
सीजीटीएन पोल : अमेरिका को फिर से महान नहीं बनाएगा 'बिग ब्यूटीफुल' बिल
सतत विकास पर सहयोग को और मजबूत करेंगे एससीओ सदस्य देश
मरने के बाद भी कैसे हमारे साथ रहती हैं आत्माएं, वैज्ञानिकों ने बताया सच
11 जुलाई से कांवड यात्रा, दिल्ली में शिविर लगाने के लिए तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, बोले- "मराठी अभिमान है, लेकिन हिंसा नहीं सहेंगे"

टाइटैनिक के डूबने के 105 साल बाद मिला मां को लिखा बेटे का पत्र, 1.08 करोड़ रु में हुआ नीलाम

शनिवार को यह लेटर 1.08 करोड़ रुपए (लगभग 1.26 लाख ब्रिटिश पाउंड) में नीलाम हुआ। इस पत्र को जहाज पर सफर कर रहे एलेक्जेंडर ऑस्कर होलवरसन ने लिखा था जो कि उनके शव की कोट की जेब में मिला था।

शनिवार को यह लेटर 1.08 करोड़ रुपए (लगभग 1.26 लाख ब्रिटिश पाउंड) में नीलाम हुआ। इस पत्र को जहाज पर सफर कर रहे एलेक्जेंडर ऑस्कर होलवरसन ने लिखा था जो कि उनके शव की कोट की जेब में मिला था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
टाइटैनिक के डूबने के 105 साल बाद मिला मां को लिखा बेटे का पत्र, 1.08 करोड़ रु में हुआ नीलाम

टाइटैनिक के डूबने के 105 साल बाद मिला मां को लिखा बेटे का पत्र

लंदन के मशहूर टाइटैनिक जहाज के बारे में हम सब ने सुना है फिर चाहे कहीं पढ़ा हो या इस पर आधारित फिल्म देखी हो। इस जहाज के बारे में बताया जाता था कि ये कभी नहीं डूबेगा, लेकिन एक दुर्घटना में अपनी पहली यात्रा के दौरान ही यह जहाज लाखों लोगों के साथ डूब गया।

Advertisment

लंदन के इस आलीशान जहाज के डूबने पर कई यात्रियों ने अपने अनुभव लिखे थे। हाल ही में टाइटैनिक के डूबने के 105 साल बाद जहाज पर सवार एक यात्री का पत्र मिला है, जो उसने जहाज पर रहते हुए अपनी मां को लिखा था। इस लेटर पर 13 अप्रैल 1912 की तारीख डली हुई है।

शनिवार को यह लेटर 1.08 करोड़ रुपए (लगभग 1.26 लाख ब्रिटिश पाउंड) में नीलाम हुआ। इस पत्र को जहाज पर सफर कर रहे एलेक्जेंडर ऑस्कर होलवरसन ने लिखा था जो कि उनके शव की कोट की जेब में मिला था।

यह भी पढ़ें: जब मास्को एयरपोर्ट पहुंचे सउदी किंग के जहाज की 'सोने की सीढ़ियां' हुई बंद...

पत्र में एलेक्जेंडर ने टाइटैनिक की खूबसूरती के बारे में बताते हुये इसकी खूब तारीफ लिखी थी।

एलेक्जेंडर ने पत्र में लिखा था -
‘प्यारी मां,
हम यहां खुश और अच्छे हैं। यहां लंदन का मौसम बहुत शानदार है, इंग्लैंड में हर ओर हरियाली है। हम यहां से टाइटैनिक नाम के जहाज से रवाना हुए हैं। यह जहाज बेहद शानदार है बिलकुल किसी राजशाही महल की तरह। जहाज पर खाना और संगीत बेहतरीन है, इस पर यात्रा का अनुभव अविस्मरणीय होने वाला है। मां अगर सब ठीक रहा तो हम मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। मैं आपके लिए टाइटैनिक जहाज का एक पोस्टकार्ड भेज रहा हूं। साथ ही इसके कई पोस्टकार्ड वाली एक पुस्तक भी भेज रहा हूं जिसमें इस जहाज की शोभा देखी जा सकती है।’

गौरतलब है कि एलेक्जेंडर के पत्र लिखने के दो दिन बाद, 15 अप्रैल 1912 की सुबह उत्तरी अटलांटिक में एक हिमखंड से टकराने के बाद टाइटैनिक जहाज डूब गया था। इस हादसे में 1500 से अधिक लोगों ने जान गंवा दी थी। एलेक्जेंडर की भी मौत हो गई थी और उनके शव से यह पत्र मिला था।

यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट से परेशान हुए पापा सचिन, ट्विटर से कहा 'प्लीज रिमूव'

Source : News Nation Bureau

titanic Letter Auction
      
Advertisment